Sexual Life Problems: लोग यौन समस्याओं पर चर्चा नहीं करना चाहते. किसी विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेने के बजाय, वे छिपकर नीम-हकीमों से इलाज करवाने, दोस्तों से सलाह लेने और केमिस्ट से दवाइयाँ खरीदने पर ज़्यादा भरोसा करते हैं. जब समस्या ठीक नहीं होती, तो मरीज धीरे-धीरे तनावग्रस्त हो जाते हैं. आज हम आपसे चर्चा करेंगे सेक्स से जुड़े कुछ जरूरी प्रश्न और उनके उत्तर पर.
प्रश्न: सेक्स समस्या क्या है?
उत्तर: उम्र के साथ, लोगों में यौन परिवर्तन होते हैं. ये परिवर्तन अपने साथ कुछ समस्याएं लेकर आते हैं, जैसे यौन संतुष्टि की कमी और यौन संबंध बनाने में असमर्थता. जब इन समस्याओं का इलाज नहीं किया जाता, तो लोग अवसादग्रस्त हो जाते हैं. जब ये समस्याएं शादी के बाद पैदा होती हैं, तो अवसाद लोगों की जिंदगी बर्बाद कर सकता है. कभी-कभी तो यह तलाक तक पहुंच जाता है.
प्रश्न: आपने हाल ही में क्या बदलाव देखे हैं?
उत्तर: सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब महिलाएं अपने पतियों को क्लिनिक साथ लाने लगी हैं. या कहें कि ज़्यादातर महिलाएं अपने पतियों के साथ क्लिनिक आती हैं. लोगों में अभी भी शर्म और झिझक है. मेरे पास आने के बाद भी लोग खुलकर बात नहीं कर पाते. यौन समस्याओं में कोई बदलाव नहीं आया है. लोग बस थोड़े ज्यादा जागरूक हुए हैं.
प्रश्न: लोग अक्सर किस तरह की समस्याएं लेकर आते हैं?
उत्तर: दो तरह की समस्याएं सबसे आम हैं: यौन संतुष्टि की कमी और गर्भधारण न कर पाना. कुछ लोगों को स्वप्नदोष की भी शिकायत होती है.
प्रश्न: क्या इन बीमारियों का इलाज संभव है?
उत्तर: अगर जल्दी इलाज हो जाए, तो 90% मामलों में दवा से इलाज संभव है. कुछ मामलों में सर्जरी की जरूरत पड़ती है. इलाज में कई नए तरीके अपनाए गए हैं. अक्सर देखा जाता है कि लोग झोलाछाप और दूसरे डॉक्टरों से सलाह लेकर पीजीआई ओपीडी पहुंच जाते हैं. ऐसे लोगों के इलाज में कुछ मुश्किलें आती हैं.
प्रश्न: लोग देर से क्यों पहुंचते हैं? क्या उन्हें पता नहीं होता?
उत्तर: दरअसल, लोगों को पता ही नहीं होता कि इलाज कहां उपलब्ध है. ज्यादातर सेक्सोलॉजिस्ट नीम-हकीमों के पास जाते हैं, जबकि इलाज सिर्फ यूरोलॉजिस्ट के पास ही उपलब्ध है. अगर इलाज के दौरान उन्हें लगता है कि मरीज को किसी और विशेषज्ञ के पास भेजने की जरूरत है, तो वे खुद मरीज को रेफर कर देते हैं. अगर मरीज को मनोचिकित्सक के पास भेजने की जरूरत है, तो यूरोलॉजिस्ट उसे रेफर कर देते हैं.
प्रश्न: बाजार में उपलब्ध सेक्सवर्धक दवाएं कितनी उपयोगी हैं?
उत्तर: 95% दवाएं बेकार होती हैं. इनसे कोई फायदा नहीं होता. ये दवाएं बीमारी को क्रॉनिक (स्थायी) बना देती हैं. कुछ लोग मानते हैं कि पुरुष हार्मोन सेक्स पावर बढ़ाते हैं, लेकिन इन्हें लेने से पहले किसी यूरोलॉजिस्ट और एंडोक्रिनोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए.
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.