Fainting Problems: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर गोविंदा अचानक बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. ट्रीटमेंट के बाद उन्हें अस्पताल में छुट्टी मिल गई और वह घर वापस आ गए और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गोविंदा के अचानक बेहोश होने की बड़ी वजह मस्तिष्क तक ऑक्सीजन युक्त रक्त प्रवाह में कमी है. ऐसा कई कारणों से हो सकता है. मस्तिष्क तक ऑक्सीजन नहीं पहुंचने की वजहों में कम रक्तचाप, निर्जलीकरण, अत्यधिक गर्मी, बहुत देर तक खड़े रहना, चिंता, भय, खाली पेट होने के अलावा इसका संबंध दिल संबंधित बीमारियों से है. इस स्टोरी में हम बताएंगे कि लोग अचानक क्यों हो जाते हैं बेहोश और क्या हो सकती है इसकी वजह? इसके साथ इस स्टोरी में इसके निदान पर भी रोशनी डालेंगे.
बेहोश होने के क्या-क्या होते हैं कारण?
अचानक बेहोश होने के कई कारण हो सकते हैं. इसमें अत्यधिक गर्मी, शुगर में अचानक कमी, ब्लड प्रेशर बढ़ना या घटना के साथ अन्य कई कारण हैं. इसके अलावा मस्तिक में रक्त प्रवाह की कमी से भी लोग अचानक बेहोश हो जाते हैं. ऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशन वह स्थित है, जिसमें बैठने या लेटने के दौरान बहुत जल्दी खड़े होने पर रक्तचाप में अचानक गिरावट होती है और व्यक्ति बेहोश हो जाता है.
कम रक्तचाप
कई बार लोग कम रक्तचाप के चलते भी बेहोश हो जाते हैं. इसका उम्र से कोई संबंध नहीं है. डॉक्टरों के मुताबिक, लगातार बैठने या एक ही स्थिति में रहने के बाद अचानक खड़े होने पर रक्तचाप में कमी होती है और लोग बेहोश हो जाते हैं.
डिहाइड्रेशन के दौरान शरीर में पानी की कमी से रक्तचाप गिर सकता है, ऐसे में लोग बेहोश हो जाते हैं.
डॉक्टरों के अनुसार काफी समय तक भूखे रहने से कमजोरी और चक्कर आ सकते हैं. इसके अलावा चिंता के चलते भी बेहोशी हो जाती है. दरअसल, ज्यादा तनाव लेने के चलते भी लोग बेहोश होकर गिर पड़ते हैं.
क्या है समाधान?
बेहोश होने की स्थिति में तत्काल उसके चेहरे पर पानी का छिड़काव करें. बार-बार बेहोशी के बाद डॉक्टर से सलाह लेना महत्वपूर्ण है, क्योंकि कई बार गंभीर बीमारी भी इसकी वजह हो सकती है. कुल मिलाकर इसे गंंभीरता से लेने की जरूरत है. अगर लगातार यह समस्या बनी हुई है तो तत्काल डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है.