Home > हेल्थ > घर में रखी इन चीजों से झट से तैयार करें ये डिटॉक्स ड्रिंक, पेट की गंदगी को पूरी तरह से बाहर निचोड़ कर देगी बाहर

घर में रखी इन चीजों से झट से तैयार करें ये डिटॉक्स ड्रिंक, पेट की गंदगी को पूरी तरह से बाहर निचोड़ कर देगी बाहर

Detox Water Benefits: जैसे हम रोज़ सुबह उठकर अपना चेहरा साफ़ करते हैं, वैसे ही हमें अपने शरीर को भी अंदर से साफ़ रखना चाहिए। इसे बॉडी डिटॉक्सिंग कहते हैं, यानी अपने शरीर के अंदर जमा गंदगी को पूरी तरह से बाहर निकालना।

By: Akriti Pandey | Published: July 26, 2025 11:33:10 AM IST



Detox Water Benefits: जैसे हम रोज़ सुबह उठकर अपना चेहरा साफ़ करते हैं, वैसे ही हमें अपने शरीर को भी अंदर से साफ़ रखना चाहिए। इसे बॉडी डिटॉक्सिंग कहते हैं, यानी अपने शरीर के अंदर जमा गंदगी को पूरी तरह से बाहर निकालना। इससे आप बीमारियों से दूर रहते हैं और वज़न भी तेज़ी से कम होता है। आजकल कई डिटॉक्स ड्रिंक्स काफ़ी चलन में हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं, जिसका रोज़ सुबह सेवन करने से आपका पेट पूरी तरह साफ़ हो जाएगा।

डिटॉक्स ड्रिंक के कई फ़ायदे

डिटॉक्स ड्रिंक बनाने के लिए आपको ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, इसमें इस्तेमाल होने वाली हर चीज़ आपके किचन में ही मौजूद है। अगर आप इस ड्रिंक को लगातार एक हफ़्ते तक पिएँगे, तो आपको इसके फ़ायदे दिखने लगेंगे, साथ ही आप काफ़ी तरोताज़ा भी महसूस करेंगे। इसके अलावा, इसे पीने से आपकी त्वचा भी साफ़ रहती है, क्योंकि यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है।

बासी मुंह खाना शुरू कर दे भीगे हुए किशमिश, करेगा ऐसा जादू 50 से भी ज्यादा बीमारियों का बन जाएगा काल! फायदे सुन रह जाएंगे…

आपको इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी

आपको डिटॉक्स ड्रिंक बनाने के लिए जीरा, धनिया, मेथी दाना और सौंफ लेना होता है।

आप इन सभी चीज़ों को साबुत या इनका पाउडर बनाकर तैयार कर सकते हैं।

इन चारों चीज़ों को रोज़ रात को गुनगुने पानी में मिलाकर ढककर रख दें।

आप इसे सुबह उठकर छानकर पी सकते हैं, चाय की तरह पिएँ, एक बार में नहीं।

आप इसका पानी एक छोटी बोतल में ऑफिस भी ले जा सकते हैं, दिन में दो से तीन बार पीने से सारी गंदगी बाहर निकल जाएगी।

बारिश आते ही फ्रिज में नमक की कटोरी क्यों रखने लगते है लोग ? सालों से इस्तेमाल कर रहे लोगों को भी नही पता इसके…

ये चीज़ें शरीर को कैसे फ़ायदा पहुँचाती हैं

जीरा, धनिया, मेथीदाना और सौंफ शरीर के लिए बहुत फ़ायदेमंद चीज़ें हैं। इनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो शरीर को अंदर से साफ़ करने में बहुत मददगार होते हैं। ये पेट फूलने और गैस जैसी समस्याओं के लिए भी बहुत अच्छा है। जिन लोगों का पेट साफ़ नहीं होता या दिन भर एसिडिटी रहती है, उनके लिए यह ड्रिंक किसी चमत्कार से कम नहीं है। आप इसे रोज़ सुबह पीने की कोशिश कर सकते हैं, इससे आपका शरीर पूरी तरह से टॉक्सिन मुक्त हो जाएगा।

Disclaimer: इनखबर इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें। 

Advertisement