Kidney Damage Symptoms: किडनी खराब होने से पहले हमारे पैर कुछ खास संकेत देते हैं अगर समय रहते इन संकेतों को समझ लिया जाए तो बड़ी परेशानी से बचा जा सकता है किडनी हमारे शरीर का बेहद महत्वपुर्ण हिस्सा है, जो खून को फिल्टर करने, गंदगी और शरीर से अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने का काम करती है। लेकिन जब यह सही तरीके से काम नहीं करती, तो शरीर में धीरे-धीरे कई समस्याएं होने लगती हैं। समान्यत: लोग किडनी से जुड़े शुरुआती लक्षणों (Kidney Damage Symptoms) को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह आगे चलकर जानलेवा साबित हो सकता हैं। यही कारण है कि किडनी की बीमारी को ‘साइलेंट किलर’ भी कहा जाता है। किडनी के शुरुआती लक्षण बहुत साधारण व छोटे लगते हैं और आप इसे आसानी से पहचान भी नहीं सकते। आज हम आपको बताएंगे किडनी से जुड़े लक्षण (Kidney Disease Foot Symptoms) जो पैरों में दिखाई देते हैं।
पैरों और टखनों के आसपास सूजन
अगर आपके पैरों, टखनों या तलवों में बिना किसी चोट के अचानक सूजन आ जाए, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह किडनी की समस्या से जुड़ा लक्षण हो सकता है। जब किडनी सही से काम नहीं करती, तो यह अतिरिक्त तरल शरीर में जमा होने लगता है, खासकर पैरों और टखनों में। इस तरह की सूजन को एडिमा (Edema) कहा जाता है। शुरुआती समय में यह हल्की दिख सकती है, लेकिन अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो यह धीरे-धीरे बढ़कर गंभीर समस्या का रूप ले सकती है। इसलिए पैरों और टखनों में असामान्य सूजन दिखनें पर डॉक्टर से सलाह लें।
पैरों लगातार में खुजली होना
किडनी खराब होने पर पैरों और टांगों में बिना किसी चकत्ते या सूखापन के भी तेज खुजली हो सकती है। इसका कारण शरीर में फास्फोरस और अन्य विषाक्तों का असर हो सकता है, जो किडनी के सही से काम न करने पर शरीर में जमा हो जाते हैं।
सोते समय पैरों का ऐंठ जाना
यदि आपको भी अक्सर रात में सोते समय पैरों की पिंडलियों में दर्दनाक ऐंठन होती है, तो यह भी किडनी रोग का एक संभावित लक्षण हो सकता है। यह शरीर में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स के असंतुलन के कारण होता है, जिन्हें किडनी सामान्य रूप से कंट्रोल करती है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.