Home > हरियाणा > Haryana Crime News: पंचकूला में मिला एक युवक का शव, पुरे एरिया में फैली सनसनी, जाने पूरा मामला…

Haryana Crime News: पंचकूला में मिला एक युवक का शव, पुरे एरिया में फैली सनसनी, जाने पूरा मामला…

Panchkula, Haryana: पंचकूला मनीमाजरा मोटर मार्केट के समीप पंचकुला एरिया में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों शव बरामद हुआ।

By: Srishti Sharma | Published: August 30, 2025 11:41:37 AM IST



तारा ठाकुर की रिपोर्ट, Panchkula, Haryana: पंचकूला मनीमाजरा मोटर मार्केट के समीप पंचकुला एरिया में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों शव बरामद हुआ। दो दिन से ज्यादा पुराना लग रहा है। शव में कीड़ों के साथ बॉडी गल गई थी। परिवार वालो ने लगाया हत्या का आरोप। रमेश 25 साल पिता प्रेम निवासी शिमला संजौली का रहने वाला, एलपी गाड़ी चलाते था। कबाड़ बेचने आए थे। 25 को आया था। 26 को सुबह बहन डोली से बात हुई थी। 

मार्केट के पास एक शव मिलने से फैली सनसनी 

मन्नू और चक्षु के साथ रमेश साथ था। मन्नू के दोस्त सूरज ने फोन कर मनोज को बताया कि रमेश के साथ हादसा हुआ है। चंडीगढ़ और पंचकूला के बॉर्डर के समीप मोटर मार्केट के पास एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। जब पुलिस पहुंची तो करीब दो घंटे तक चंडीगढ़ पंचकूला दोनों पुलिस एरिया को लेकर उलझती रही। और आखिर में चंडीगढ़ और पंचकूला के दोनों एरिया के एसडीएम और तहसीलदार को बुलाया गया और पंचकूला के एरिया होने के चलते पंचकूला पुलिस ने जांच शुरू की।

China News: चीन से क्यों डरा अमेरिका, जारी की एडवाइजरी; क्या बन गए वहां Covid जैसे हालात?

सीआइए और क्राइम की टीमें पहुंची मौके पर

चंडीगढ़ मणिमाजरा के एसएचओ मनिंदर सिंह और मनसा देवी के एसएचओ और सेक्टर 7 के एसएचओ राहुल और सीआइए और क्राइम की टीमें मौके पर पहुंचे। मृतका की बहन डॉली ने बताया कि मेरा भाई रमेश जो कि हमारे साथ शिमला में रहता है। जो कार ड्राइवर का काम करता है। और अपने दो दोस्तों के साथ चंडीगढ़ अपनी गाड़ी ठीक करवाने मणिमाजरा मोटर मार्केट आया था। 

मणिमाजरा पुलिस वालो ने कहा- आपका भाई शिमला से गायब हुआ

मृतका के बहन डॉली ने आरोप लगाते हुए कहा कि मणिमाजरा के पुलिस स्टेशन में हम शाम को गए थे और मणिमाजरा पुलिस वालो ने कहा कि आपका भाई शिमला से गायब हुआ है। वही पर रिपोर्ट करवाओ और ढूंढो और मृतका की बहन ने बताया कि उसी के एक दोस्त ने फोन करके बताया कि आप मणिमाजरा के बिजली दफ्तर के पास जंगल में जाओ वही आपका भाई है। जब बहनों ने जाकर देखा तो मृतका रमेश की लाश के ऊपर कीड़े फैले हुए थे और लाश काफी गली सड़ी हुई थी। 

पंचकूला का एरिया चलते मनसा देवी ने जांच शुरू करी 

मौके पर मृतका की बहन डॉली ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर मणिमाजरा और मनसा देवी पुलिस पहुंची। पुलिस एरिया को लेकर दो घंटे तक उलझती रही। आखिर कार मौके पर दोनों एरिया के तहसीलदार को बुलाया गया। और पंचकूला का एरिया चलते मनसा देवी ने जांच शुरू कर दी। मौके पर पंचकूला की डीसीपी श्रुति गुप्ता और एसएचओ मनसा देवी और एसएचओ सेक्टर 7 राहुल कुमार और सीन ऑफ क्राइम की टीम और क्राइम ब्रांच के एसएचओ प्रीतम सिंह मौके पर पहुंचे। बॉडी के पास से कुछ पैकेट भी पुलिस ने कब्जे में लिए है। वह पैकेट किस चीज के है वो जांच का विषय है।

आदिवासी जमीन खरीद मामले में बड़ा फैसला, झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का समेत 10 आरोपी दोषी करार

Advertisement