Snakes In Winter: जैसे-जैसे सर्दियां आने लगती हैं, सांप धीरे-धीरे गायब होने लगते हैं. सर्दियों (Winters) के दौरान सांप (Snakes) आपको कहीं नजर आने वाले नहीं हैं. ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल उठता होगा, आखिर यह सांप ठंड बढ़ते ही कहां गायब हो जाते हैं, आखिर इसके पीछे का कारण क्या है?
शर्दियों में कहां चले जाते हैं सांप?
जब सर्दियां शुरू होती हैं तो सांप गिरते तापमान (Snakes In winter) और छोटे दिन होने के कारण ब्रूमेशन (Brumation) में चले जाते हैं. यह पूरी तरह से पूरी तरह से शीतनिद्रा नहीं है, बल्कि इस दौरान सांप धीमी अवस्था में तले जाते हैं. जहां उनका मेटाबॉलिज्म (Metabolism) रुक जाता है. इसी कारण सांप इस समय कुछ नहीं खाते हैं और उनकी सांसे भी धीमी होने लगती हैं. ब्रूमेशन के दौरान में बिना भोजन लंबे समय तक जीवित रहते हैं.
Bihar GK Quiz: बिहार सिर्फ नाम नहीं, विरासत है! जानिए इसकी 20 गौरवशाली पहचानें
आखिर क्यों इस मौसम में नजर नहीं आते सांप?
सांप शरीर के तापमान को बाहरी गर्मी के कारण भी नियंत्रित कर पाते हैं. इसी कारण ठंड उन्हें धीरे कर देती है. जिसके कारण लचीलापन भी कम हो जाता है और उनका हिलना भी मुश्किल हो जाता है. इसी कारण वह अपनी ऊर्जा को बर्बाद करने की बजाए. इस समय आराम करना ज्यादा पसंद करते हैं. सर्दियों की शुरुआत होने से पहले ही सांप अपने लिए सुरक्षित घर की तलाश कर लेते हैं. ताकी वह आराम से पूरी शर्दियां निकाल सकें. खासकर गार्टर स्नेक और रैटल स्नेक, एक साथ सैकड़ो सांप एक ही शीतनिद्रा स्थल को साझा करते हैं. जिसे हाइबरनेकुलम कहा जाता है. इससे शरीर में गर्मी बनी रहती है और उनके जिंदा रहने की संभावना बढ़ जाती है.
OYO, BYB, ASAP…यहां जाने इन जैसे शब्दों का फुल फॉर्म और क्या है इनका मतलब?