Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Divorce: इंफ्लूएंसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों रियलटी शो राइज एंड फॉल (Rise and Fall) में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं. जब से वो शो का हिस्सा बनी हैं तबसे वह अपने एक्स-हस्बैंड क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ अपने रिश्ते और तलाक को लेकर कुछ न कुछ बातें शेयर कर रही हैं. पिछले दिनों धनश्री ने शो में ये खुलासा करते हुए सबको चौंका दिया था कि शादी के दूसरे महीने में ही उन्होंने युजवेंद्र को चीटिंग करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया था.अब चहल ने एक्स वाइफ के इन आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया है.

अगर दो महीने में कोई चीट करता तो…
चहल ने शादी के दो महीनों के अंदर धोखा देने वाली बात पर कहा,मैं स्पोर्ट्स पर्सन हूं और मैं चीट नहीं करता. अगर को दो महीने में ही चीट करता तो इतना लंबा रिलेशनशिप चलता क्या? मेरे लिए लाइफ का वो चैप्टर ओवर और खत्म हो चुका है. मैं लाइफ में आगे बढ़ गया हूं और दूसरे लोगों को भी आगे बढ़ जाना चाहिए.
मेरे नाम से लोगों का घर चल रहा: चहल
चहल ने आगे कहा, अगर दो महीने में चीट हुआ होता तो कौन रिश्ता आगे बढ़ाता? मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं पास्ट से आगे निकल चुका हूं लेकिन कुछ लोग वहीं अटके हुए हैं. अभी भी कई लोग उस चीज़ को पकड़े हुए हैं, अभी भी उनका घर मेरे नाम से चल रहा है तो वो जैसा चाहें करें, मुझे अब इसकी परवाह और चिंता नहीं है.

आपको बता दें कि धनश्री और युजवेंद्र चहल ही शादी दिसंबर 2020 में हो गई थी. शादी के दो साल बाद इनके बीच अनबन की खबरें आने लगीं और ये अलग रहने लगे. इसी साल फरवरी में इन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था.