Home > मनोरंजन > India First…War 2 Trailer में ऋतिक रोशन के मुंह पर किसने थूका, दो खूंखार योद्धाओं के बीच बेतुकी जंग या कुछ और?

India First…War 2 Trailer में ऋतिक रोशन के मुंह पर किसने थूका, दो खूंखार योद्धाओं के बीच बेतुकी जंग या कुछ और?

War 2 Trailer Release: इंतेजार हुआ खत्म, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है, जिसके बाद फैंस इस ट्रेलर की तारीफे करते नहीं थक रहे हैं, सोशल मीडिया पर ‘वॉर 2’ का ट्रेलर बवाल मचा रहे हैं।

By: chhaya sharma | Published: July 25, 2025 11:25:40 AM IST



War 2 Trailer Release: फैंस का इंतेजार हुआ खत्म, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है, जिसके बाद फैंस इस ट्रेलर की तारीफे करते नहीं थक रहे हैं, सोशल मीडिया पर ‘वॉर 2’ का ट्रेलर बवाल मचा रहे हैं। ‘वॉर 2’  के ट्रेलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर  (Junior NTR)  का घमासान युद्ध देखने को मिल रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों की आखें फटी की फटी रह गई है और रोंगटे खड़े हो रहे हैं।

कियारा आडवाणी के धमाकेदार अंदाज ने जीता दिल

‘वॉर 2’ के ट्रेलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ पूरी स्टार कास्ट की झलक देखने को मिली है। जिसमें फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी बेहद धमाकेदार अंदाज में नजर आ रही हैं। ट्रेलर में कियारा का सेक्सी अंदाज देख हर किसी के होश उड़ गए हैं।  ‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो ने के बाद लोगों को फिल्म के रिलीज का इंतेजार करना बेहद मुशकिल लग रहा है। 

जूनियर एनटीआर कर रहे हैं बॉलीवुड में डेब्यू

‘वॉर 2’ के ट्रेलर में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के किरदार में और  जूनियर एनटीआर (Junior NTR) विलेन के किरदार में नजर आ रही हैं और दोनों की जबरदस्त एक्शन फाइट लोगों का दिल जीत रही है। बता दें कि जूनियर एनटीआर फिल्म ‘वॉर 2’ से  बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। 



कब रिलीज होगी ‘वॉर 2’ (War 2 Release Date)

‘वॉर 2’ के रिलीज डेट की बात करें तो  यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। ‘वॉर 2’ यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जो 2019 में आई ‘वॉर’ का दूसरा पार्ट है। इस फिल्म को अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया गया है।

Advertisement