Kannappa Box Office Collection Day 7: विष्णु मांचू की बहुचर्चित फिल्म ‘कन्नप्पा’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार शुरुआत के बाद अब कमजोर होती नजर आ रही है। रिलीज के सातवें दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा काफी निराशाजनक रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को फिल्म ने महज 0.11 करोड़ रुपए की कमाई की, जिससे कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28.71 करोड़ तक पहुंच पाया।
कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन?
फिल्म में अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल जैसे बड़े सितारों ने कैमियो किया है, जिससे दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। शुरुआती तीन दिनों तक फिल्म ने अच्छी रफ्तार पकड़ी, लेकिन चौथे दिन से कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली। पहले दिन ‘कन्नप्पा’ ने 9.35 करोड़ का धमाकेदार ओपनिंग किया था। दूसरे दिन 7.15 करोड़ और तीसरे दिन 6.9 करोड़ रुपए की कमाई हुई। इसके बाद चौथे और पांचवें दिन आंकड़ा घटकर क्रमशः 2.3 करोड़ और 1.8 करोड़ रहा। सातवें दिन का कलेक्शन गिरकर मात्र 11 लाख रुपए तक सिमट गया।
कैसी है फिल्म?
यह फिल्म एक ऐसे शिकारी थिन्नाडू की कहानी पर आधारित है, जो पहले नास्तिक होता है लेकिन बाद में भगवान शिव का परम भक्त बन जाता है। फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है। इसमें विष्णु मांचू के साथ काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन, मोहन बाबू, ब्रह्मानंदम और अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। भले ही फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन कमाई के लिहाज से ‘कन्नप्पा’ को हिट करार देना फिलहाल मुश्किल लग रहा है।