Home > मनोरंजन > रश्मिका से सगाई के बाद पहली बार दिखे विजय, फैंस को मिला एंगेजमेंट का सबसे बड़ा सबूत!

रश्मिका से सगाई के बाद पहली बार दिखे विजय, फैंस को मिला एंगेजमेंट का सबसे बड़ा सबूत!

सगाई की खबरों के बीच विजय देवराकोंडा हाल ही में एक मंदिर में नज़र आए जहां उनकी सगाई से जुड़ा एक बड़ा हिंट देखने को मिला है.

By: Kavita Rajput | Published: October 6, 2025 3:51:45 PM IST



Vijay Deverakonda Rashmika Mandanna Engagement: विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी कथित सगाई की खबरों के कारण सुर्ख़ियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने 3 2025 को हैदराबाद में गुपचुप सगाई कर ली है. ये एंगेजमेंट दोनों के परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई है. कहा ये भी जा रहा है विजय और रश्मिका की शादी फरवरी 2026 में हो जाएगी हालांकि शादी और सगाई को लेकर अभी तक दोनों ने ही कोई पुष्टि नहीं की है.

रश्मिका से सगाई के बाद पहली बार दिखे विजय, फैंस को मिला एंगेजमेंट का सबसे बड़ा सबूत!
 
विजय के हाथ में दिखी एंगेजमेंट रिंग!
रश्मिका और विजय ने अपनी सगाई की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन मीडिया गलियारों में खबरें हैं कि दोनों की सगाई हो चुकी है. सगाई की खबरों के बीच विजय हाल ही में एक मंदिर में नज़र आए जहां उनकी सगाई से जुड़ा एक बड़ा हिंट देखने को मिला है. हाल ही में विजय को अपने पेरेंट्स और भाई के साथ श्री सत्य साईं बाबा आश्रम में देखा गया. ये आश्रम अनंतपुर में है. विजय की इस विजिट के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें से फैंस ने रश्मिका से एक्टर की सगाई का हिंट ढूंढ निकाला है. एक वीडियो क्लिप में विजय एक फ्लावर बुके पकड़े हुए हैं, इस दौरान उनके हाथ में गोल्डन रिंग नजर आ रही है. विजय के हाथ में रिंग देखकर ये कयास लग रहे हैं कि ये सगाई की ही रिंग है. वहीं रश्मिका की बात करें तो सगाई की खबरों के बाद से वो किसी जगह नज़र नहीं आई हैं. 

रश्मिका से सगाई के बाद पहली बार दिखे विजय, फैंस को मिला एंगेजमेंट का सबसे बड़ा सबूत!

रश्मिका की पहले टूट चुकी है सगाई 
रश्मिका के करियर की बात करें तो उनकी अगली फिल्म ‘थामा’ है जिसके प्रोमोशन जल्द ही शुरू होने वाले हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या रश्मिका भी हाथों में विजय की पहनाई अंगूठी पहने दिखाई देती हैं या नहीं. बता दें कि विजय से नाम जुड़ने से पहले रश्मिका कन्नड़ एक्टर रक्षित शेट्टी को डेट कर चुकी हैं. दोनों के बीच करीब 14 साल का एज डिफ़रेंस था, उसके बावजूद इनकी सगाई हो गयी थी. सगाई के बाद दोनों शादी कर पाते इससे पहले ही सितंबर 2018 में इनका रिश्ता टूट गया था. कहा जाता है कि रक्षित से ब्रेकअप का दर्द भुलाने में विजय ने रश्मिका की मदद की थी और फिर दोनों करीब आ गए थे. 

Advertisement