Home > मनोरंजन > War 2 का हिस्सा न होने पर Vaani Kapoor ने कहीं बड़ी बात! कहां मे खुश हूं…, Tiger Shroff सीक्वल में होते, तो मैं भी..

War 2 का हिस्सा न होने पर Vaani Kapoor ने कहीं बड़ी बात! कहां मे खुश हूं…, Tiger Shroff सीक्वल में होते, तो मैं भी..

Vaani Kapoor Reacts On Not Being A Part Of War 2: फिल्म वार में वाणी कपूर ने काम किया है, जिसके बाद फिल्म में उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया हैं। वहीं अब फिल्म “वॉर 2” में वाणी का ना होना लोगों को काफी खल रहा है। अब वाणी ने भी एक इंटरव्यू में फिल्म वॉर 2 का हिस्सा नहीं बनने पर रिएक्ट किया है।

By: chhaya sharma | Published: July 24, 2025 1:32:17 PM IST



Vaani Kapoor Reacts On Not Being A Part Of War 2 ऋतिक रोशन की फिल्म War 2 इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं, फैंस को फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतेजार हैं। फिल्म “वॉर 2” का ट्रेलर कल यानी 25 जुलाई को रिलीज किया जाने वाला है, जिसके लिए लोग अभी से उत्साहित है, इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड में नजर आने वाली हैं। लेकिन फिल्म में वाणी कपूर ना होने के कारण कई फैंस दुखी भी हैं, हाल ही में वाणी कपूर वॉर 2 का हिस्सा ना होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वॉर 2 का हिस्सा ना होने पर वाणी कपूर  किया रिएक्ट (Vaani Kapoor Reacts On Not Being A Part Of War 2)

दरअसल, फिल्म वार में वाणी कपूर ने काम किया है, जिसके बाद फिल्म में उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया हैं। वहीं अब फिल्म “वॉर 2” में वाणी का ना होना लोगों को काफी खल रहा है। अब वाणी ने भी एक इंटरव्यू में फिल्म वॉर 2 का हिस्सा नहीं बनने पर रिएक्ट किया है। हाली ही में सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में जब वाणी कपूर से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उन्हें फिल्म “वॉर 2” में होना चाहिए?, इस सवाल का जवाब देते हुए वाणी कपूर ने नहीं, लेकिन मैं बेहद आभारी हूं कि मुझे वॉर जैसी फिल्म का हिस्सा होने का मौका मिला यानी ओरिजनिल वॉर।

“वॉर 2” रिलीज डेट (War 2 Release Date) 

इंटरव्यू में वाणी कपूर ने कहा – फिल्म “वॉर 2”  खूबसूरत लग रही है।  मैं पूरी टीम को बधाई देती हूं। अपनी बात को पूरी करते हुए वाणी कपूर ने मजाकिया अंदाज में कहा, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, टाइगर श्रॉफ और मैं सीक्वल में नहीं है. दोनों ही फिल्म के पहले पार्ट “वॉर” में गुजर गए थे. ऐसे में अगर टाइगर वापस आता है तो मैं भी वापस आ जाउंगी। फिल्म “वॉर 2” रिलीज डेट (War 2 Release Date) की बात करें तो यह फिल्म 14 August 2025 में रिलीज होने जा रही हैं। 

 वाणी कपूर की मंडला मर्डर्स ( Vaani Kapoor’s Mandla Murders) 

बता दें कि वाणी कपूर इस समय वेब सीरीज “मंडाला मर्डर्स” (Mandala Murders) को लेकर चर्चा में हैं, जो 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें वाणी कपूर  जासूस के किरदार में नजर आएंगी। वाणी के साथ श्रिया पिलगांवकर, वैभव राज गुप्ता और सुरवीन चावला भी नजर आने वाले हैं। 

Advertisement