Home > मनोरंजन > सिर पर ताज, स्ट्रैपलेस ड्रेस और 4 लाख का तोता लेकर पहुंचीं Urvashi Rautela, यूजर्स बोले – जादूगरनी लग रही है!

सिर पर ताज, स्ट्रैपलेस ड्रेस और 4 लाख का तोता लेकर पहुंचीं Urvashi Rautela, यूजर्स बोले – जादूगरनी लग रही है!

कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में शुरू हो गया है. स्टार्स ने अपने लुक्स का जलवा बिखरेना भी शुरू कर दिया है. कांस के पहले दिन एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी पहुंचीं थी.

By: Jaydeep Chikhaliya | Published: June 26, 2025 10:16:50 PM IST



Urvashi Rautela Cannes Look: कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में शुरू हो गया है. स्टार्स ने अपने लुक्स का जलवा बिखरेना भी शुरू कर दिया है. कांस के पहले दिन एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी पहुंचीं थी. उर्वशी रौतेला का कान्स का लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वो कलरफउल आउटफिट में कांस पहुंचीं. उनके हाथ में तोते की डिजाइन वाला पर्स भी था. इस पर्स ने सभी का ध्यान खींचा.

ऐसा था उर्वशी रौतेला का कांस लुक

उर्वशी रौतेला की कांस के रेड कार्पेट पर पोज देते हुए फोटोज वायरल हो रही है. उर्वशी रौतेला ने स्ट्रैपलेस कलरफुल आउटफिट को कैरी किया है. आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स भी मैच किए हुआ है. साथ ही मैचिंग टियारा भी लगाया हुआ था. उर्वशी रौतेला ने कर्ली हेयरलुक और हैवी आईमेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था . उन्होंने सटल बेस और लाइट लिपशेड लगाया था. उर्वशी रौतेला ने हाथ में जो तोते की डिजाइन वाला पर्स लिया हुआ था उसकी कीमत साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है.

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

लोगों को उर्वशी का ये लुक बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है. कुछ लोग उनके लुक का काफी मजाक उड़ा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे उर्वशी मेट गाला में पहुंग गई है. वहीं एक यूजर ने लिखा- फ्यूचर बताने गई है तोता लेकर. दूसरे यूजर ने लिखा- सर्जरी की दुकान. एक यूजर ने लिखा- जादुगरनी लग रही है. इसी तरह के काफी तमाम कमेंट देखने को मिल रहे हैं.

सिर पर ताज, स्ट्रैपलेस ड्रेस और 4 लाख का तोता लेकर पहुंचीं Urvashi Rautela, यूजर्स बोले – जादूगरनी लग रही है!

Advertisement