Home > मनोरंजन > गद्दारों का हुआ पर्दाफाश, अपूर्वा या उर्फी कौन बनीं ‘द ट्रेटर्स’ की विनर, किसकी आंखों से बहे खून के आंसू?

गद्दारों का हुआ पर्दाफाश, अपूर्वा या उर्फी कौन बनीं ‘द ट्रेटर्स’ की विनर, किसकी आंखों से बहे खून के आंसू?

The Traitors India Winner : करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' का पहला सीजन का विनर आखिरकार मिल ही गया। इस शो की ट्रॉफी उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने हासिल की। इस जीत के साथ उर्फी और निकिता को 1 करोड़ रुपये की बड़ी प्राइज मनी मिली है।

By: Preeti Rajput | Published: July 4, 2025 9:36:10 AM IST



The Traitors India Winner : मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर का रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ ओटीटी पर सुपरहिट साबित हुआ है। करण जौहर के इस रियलिटी शो में टीवी और सोशल मीडिया के कई सितारों ने बतौर कंटेस्टेंट्स भाग लिया था। वहीं अब यह शो अपने अंतिम मोड़ पर आ गया है। इस रोमांचक सफर का ग्रैंड फिनाले ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है। ‘द ट्रेटर्स’ का पहले सीजन पर फैशन आइकॉन और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने  अपने नाम की मुहर लगा दी है।   

गद्दारों को किया बेनकाब

ओटीटी ‘द ट्रेटर्स’  की शुरूआत से ही उर्फी लगातार चर्चाओं में बनी हुई थीं। वह शो में सभी कंटेस्टेंट्स से काफी स्ट्रॉन्ग गेम खेलती हुई नजर आ रही थीं। उर्फी के फैंस उन्हें लगातर सपोर्ट कर रहे थे। अब आखिरकार उर्फी जावेद ने साबित कर दिया है कि वह एक स्ट्रॉन्ग रियलिटी शो कंटेस्टेंट हैं। शो का ग्रैंड फिनाले अमेजॉन प्राइम पर गुरूवार, 3 जुलाई को स्ट्रीम हुआ। जिसमें इस शो के विनर की ट्रॉफी को उर्फी और निकिता ने एक साथ उठाया। कई लोगों को अपूर्वा मखीजा के जीतने की उम्मीद थी। लेकिन उर्फी और निकिता ने सभी को पीछे छोड़ते है, इस शो को अपने नाम कर लिया। सभी   कंटेस्टेंट्स ने शो जीतने के लिए  पूरी कोशिश की, लेकिन वह ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाए। 

‘एक महीने में काम तमाम कर दूंगा’, अब वृंदावन के इस कथावाचक को मिली धमकी, ऑडियो मैसेज आते ही पूरे परिसर में मचा हंगामा

विजेता को मिले 1 करोड़ 

‘द ट्रेटर्स’ के आखिरी पड़ाव में उर्फी और निकिता ने उनके बीच छिपे धोखेबाज (ट्रेटर) को बेनकाब कर उन्हें मात दी। जिसके बाद उन गद्दारों को शो से बाहर कर दिया गया। दोनों फाइनलिस्ट ने इस दिलचस्प खेल को काफी दिमाग और प्लानिंग के साथ खेला और शो का खिताब अपने नाम किया। इन दोनों विजेताओं को मेकर्स की तरफ से 1 करोड़ रुपये की बड़ी इनामी राशि से सम्मानित किया गया है। 

Thug Life OTT Release: थिएटर रिलीज के बस एक महीने बाद ही OTT पर दबे पांव ‘ठग लाइफ’ ने दी दस्तक, जानें कहां देखें ये 200 करोड़ी फिल्म

Advertisement