Nirahua Bhojpuri Film: भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal yadav) उर्फ ‘निरहुआ’ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान’ (Balma Bada Nadan) को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं, फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान’ का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जो लोगो को काफी पसंद आया था और रिलीज के बाद काफी ज्यादा ट्रेंड में छाया हुआ था। फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान’ में दिनेश लाल यादव पागल पति का किरदार निभाते नजर आएंगे जिसे देखना लोगों के लिए बड़ा दिलचस्प होगा। वहीं अब एक्टर की एक और नई फिल्म का पोस्ट भी रिलीज किया है।
फिल्म ‘गोवर्धन का नया पोस्टर
दरअसल, निरहुआ (Nirahua) अपनी एक ओर आने वाली फिल्म ‘गोवर्धन’ (Govardhan) को लेकर खबरों में आए हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और पोस्टर शेयर करते हुए लिखा “गौरव से भरा…आस्था से जुड़ा…और दिल को छू जाने वाला सफर. जल्द ही सिनेमाघरों में आ रहा है ‘गोवर्धन’। और लिखा- दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal yadav) ‘निरहुआ’ और मेघा श्री के साथ देखिए एक ऐसी कहानी, जहां गोमाता का सम्मान बनेगा जीवन का असली अर्थ.” फिल्म गोवर्धन का निर्देशन मंजुल ठाकुर कर रहे है और इसके निर्माता जयंत घोष और रिया घोष हैं।
फिल्म ‘गोवर्धन’ की रिलीज डेट
फिल्म ‘गोवर्धन’ के पोस्टर में निरहुआ (Nirahua) अपनी हीरोइन मेघा श्री के साथ साइकिल पर बैठे नजर आ रहे है और मुस्कुराते दिख रहे हैं और उनके पीछे की तरफ अन्य लोग भी साइकिल पर सवार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पोस्टर में आसपास सरसो का खेत नजर आ रहै है. इससे साफ है कि फिल्म की कहानी गांव की पृष्टभूमि पर केंद्रित है। फिल्म ‘गोवर्धन’ (Govardhan) का पोस्टर रिलीज होते ही हर जगह निरहुआ के चर्चे जोरो शोरो से हो रहे है और उनके फैंस ने इस फिल्म को भी अपनी मस्ट वॉच लिस्ट में शामिल कर लिया हैं और अब इस फिल्म के रिलीज का भी बेहद बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन मेकर्स जल्द ही इससे भी पर्दा उठाने वाले हैं।