Bollywood sequel movies: अगस्त का महीने होने वाले है बेशुमार, होने वाली है सीक्वल्स की बौछार। इस महीने आपको दिखेंगे को मिलेग blockbuster bollywood फिल्मों के सीक्वल्स। जो होंगे रोमांस, एक्शन, थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर।
कब हो रही है ये Bollywood movies रिलीज़ ? ( When are these Bollywood movies releasing? )
फिल्में देखना तो हर किसी को पसंद होता है। लेकिन ज़रूरी नहीं की हर फ़िल्म लोगो के दिलो पर राज करे और इसी बात को ग़लत ठराने आई है, ये कुछ blockbuster bollywood फ़िल्मों के सीक्वल्स। ये सीक्वल्स अगस्त के महीने में रिलीज़ होंगे। इन में से कुछ फ़िल्में रोमांटिक है तो कुछ कॉमेडी। लेकिन हर फ़िल्म में छुपी है कोई ना कोई कहानी जो आपके दिल को जरा चू जाएगी। आइये बात करते है इन फ़िल्मों के बारे में और जानते में इनमें कोन कौनसे किरदार है।
धड़क 2
ये फ़िल्म 2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म धड़क का सीक्वल है। पिछली फ़िल्म में झाँवी कपूर और ईशान खट्टर ने अपनी ज़बरदस्त केमिस्ट्री से लोगो का जीत लिया और ये उनके डेब्यू फ़िल्म थी। इसका सीक्वल यानी धड़क 2 ,1 अगस्त को रिलीज़ होगा। जिस आपको सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरा देखने को मिलेंगे।
वॉर 2
ये फ़िल्म 2019 में बनी फ़िल्म वॉर का सीक्वल है। जिस में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने दमदार एक्शन करके सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए है। इस बारी बड़े पर्दे पर आपके सामने आयेंगे कियारा आडवाणी, ऋतिक रोशन और जेआर.एनटीआर। इस फ़िल्म के निर्देश अयान मुखर्जी है। ये फ़िल्म 14 अगस्त को रिलीज़ होगी ।
सन ऑफ़ सरदार 2
ये फ़िल्म 2012 में बनी फ़िल्म son of sardar का सीक्वल है। फ़िल्म के किरदारो में इस बार रवि किशन, संजय मिश्रा नज़र आए है। पिछली फ़िल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका सोनाक्षी सिंह ने निभाई थी और इस बार मृणाल ठूकर को ये दर्जा दिया गया है। ये फ़िल्म भी 1 अगस्त को धड़क 2 के साथ रिलीज़ हो रही है।
जॉली एलएलबी 3
इस फ़िल्म के फेले से 2 सीक्वल बने हुए है। एक में वकील की भूमिका अरशद वारसी ने निभाई और दूसरे में अक्षय कुमार ने। इस फ़िल्म में दोनों की अभिनेता एक दूसरे के आमने सामने नज़र आयेंगे। ये फ़िल्म 19 सितंबर 2025 में रिलीज़ होगी
भागी 4
इस फ़िल्म के पहले 3 सीक्वल बन चुके है। जिन में लीड रोल की भूमिका टाइगर श्रॉफ ने निभाई है। खा जा रहा है की इस में भी टाइगर श्रॉफ अपने पॉवर पैक्ड एक्शन के साथ नज़र आने वाले है। ये फ़िल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी ।