1.7K
Ullu App Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू पर कई अश्लील कंटेंट मौजूद हैं। जिन्हें सॉफ्ट पॉर्न कहना गलत नहीं है। हाल ही में इस एप पर कई वेब सीरीज रिलीज की गई है। जिनमें भर-भर कर अश्लील केंटेंग लोगों को परोसा गया है।
ये है सबसे बोल्ड वेब सीरीज
- Happy Ending – यह वेब सीरीज 18 जुलाई 2025 से स्ट्रीम की जा रही है। इस सीरीज में भर-भरकर बोल्ड कंटेंट दर्शकों को परोसा गया है। कई सीन तो ऐसे हैं जिन्होंने सारी हदें पार कर दी है। इस सीरीज में एक के बाद एक बोल्ड सीन मौजूद है। यह सीरीज उल्लू की सबसे अश्लील सीरीज में से एक है।
- Tu Dekh Meri Photo Part 2 – इस सीरीज की कहानी दो दोस्तों के आस पास घूमती है। जिसमें एक दोस्त की सहेली के पति पर गंदी नजर रहती है। इस सीरीज में भी आपको भर-भरकर बोल्ड सीन देखने को मिलने वाले हैं।
- Nurse Part 2 – “नर्स” वेब सीरीज का दूसरा पार्ट बोल्ड और अश्लील सीन्स से भरी पड़ी है।
- Secretary 2- यह वेब सीरीज भी इस लीस्ट में शामिल है। इसके कई सीन से सभी हदें पार कर दी है। इस वेब सीरीज़ ने साबित कर दिया है कि वह बोल्ड एंटरटेनमेंट की बादशाह है।
यह वेब सीरीज इस ऐप की सबसे अश्लील वेबसीरीज में से एक है। Ullu ऐप ने बोल्ड और एडल्ट कंटेंट पेश करने के लिए एक अलग पहचान बना ली है। यह ऐप बोल्ड और एडल्ट कंटेंट से कोरोड़ो की कमाई करता है। इस ऐप पर कई अश्लील वेब सीरीज मौजूद है।