Home > मनोरंजन > जगह -जगह हो रही थी थू-थू, जब इस TV Actres ने की थी अपने ही ‘भाई’ से सगाई, फिर टूटा दिल

जगह -जगह हो रही थी थू-थू, जब इस TV Actres ने की थी अपने ही ‘भाई’ से सगाई, फिर टूटा दिल

TV Actress Charu Asopa Engaged With On Screen Brother:टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही है। चारू असोपा का दिल अपने ही ऑनस्क्रीन भाई पर आया था, दोनो ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ की चारू असोपा का दिल टूट गया।

By: chhaya sharma | Last Updated: July 30, 2025 3:53:18 PM IST



TV Actress Charu Asopa Engaged With On Screen Brother: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसी लव स्टोरी है, जो किसी को भी हैरान कर सकती हैं। ऐसी ही एक लव स्टोरी है टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक चारू असोपा की, जब उनका दिल अपने ही ऑनस्क्रीन भाई पर आया था, दोनो ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ की चारू असोपा का दिल टूट गया।  

 भाई के प्यार में प्यार में पड़ी चारू असोपा

 दरअसल, टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही है। 2007 में महज 18 साल की उम्र में चारू असोपा की शादी एक मारवाड़ी व्यवसायी से हुई थी, लेकिन एक्ट्रेस की यह शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और उन्होंने साल 2016 में तलाक ले लिया था। इस दौरान चारू असोपा ने सीरियल ‘मेरे अंगने में’ काम किया था, जिसके सेट पर एक्ट्रेस की मुलाकात नीरज मालवीय (Neeraj Malviya), जो एक बेहतरीन टीवी एक्टर हैं। 

जगह -जगह हो रही थी थू-थू, जब इस TV Actres ने की थी अपने ही ‘भाई’ से सगाई, फिर टूटा दिल

जगह -जगह हो रही थी थू-थू, जब इस TV Actres ने की थी अपने ही ‘भाई’ से सगाई, फिर टूटा दिल

 ‘मेरे अंगने में’  के सेट पर हुई  नीरज मालवीय से मुलाकात

टीवी शो ‘मेरे अंगने में’ (Mere Angne mein) नीरज मालवीय ने चारू असोपा के भाई का किरदार निभाया था। नीरज मालवीय और चारू असोपा के साथ काम करने पर दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ने लगी और दोनों को प्यार हो गया, जिसके बाद नीरज मालवीय (Neeraj Malviya) और चारू असोपा सगाई तक कर ली थी, जब इस कपल की सगाई के फोटोज इंटरनेट पर आई, तो हर कोई हैरान हो गया था और समाज में नीरज मालवीय और चारू असोपा (Charu Asopa) की खूब थू-थू हुई थी। लेकिन नीरज मालवीय और चारू असोपाकी यह सगाई ज्यादा समय तक नहीं चली और दोनो ने 2017 में एक दूसरे से अलग हो गए। 

जगह -जगह हो रही थी थू-थू, जब इस TV Actres ने की थी अपने ही ‘भाई’ से सगाई, फिर टूटा दिल

सुष्मिता सेन के भाई से की दोबारा शादी  

बता दें कि नीरज मालवीय से दिल टूटने के बाद चारू असोपा को तीसरी बार भी प्यार हो हुआ था। तीसनी बार एक्ट्रेस को सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन के प्यार में पड़ी थी और दोनों ने 2019 में शादी भी कर ली थी, लेकिन चारू असोपा  की यह शादी भी कामयाब नहीं रही और दोनों का तलाक हो गया, एक्ट्रेस के इस तलाक की खबरों में भी  काफी तमाशा मचाया अब चारू असोपा (Charu Asopa) ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम कर रही हैं, राजीव सेन (Rajeev Sen) के साथ चारू असोपा की एक बेटी भी है। 

Advertisement