शोक में अर्जुन बिजलानी, दुबई वेकेशन छोड़ ससुर के अंतिम संस्कार के लिए लौटे मुंबई

टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता (TV Industry Popular Actor) और होस्ट अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के लिए साल 2026 की शुरुआत एक बड़ी व्यक्तिगत क्षति (Perosnal Loss) के साथ हुई है. अर्जुन के ससुर (Arjun's Father In Law) राकेश चंद्र स्वामी का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.

Published by DARSHNA DEEP

Arjun Bijlani Father in law passed away:  अभिनेता अर्जुन बिजलानी के लिए नया साल एक बेहद ही बुरी खबर के साथ आया है. जहां, उनके ससुर राकेश चंद्र स्वामी का 73 की उम्र में अचानक स्ट्रोक की वजह से उनका निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता और होस्ट अर्जुन बिजलानी दुबई में अपने परिवार के साथ न्यू ईयर वेकेशन मना रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें यह खबर मिली बिना किसी देर के वह मुंबई लौट गए. जहां, उन्होंने बेटे के तौर पर अपने ससुर का अंतिम संस्कार किया. 

अचानक स्ट्रोक बनी मौत की दुखद वजह

कहा जा रहा है कि उनके ससुर राकेश चंद्र स्वामी बिल्कुल स्वस्थ थे, लेकिन गुरुवार की सुबह डिनर से ठीक पहले उन्हें अचानक स्ट्रोक आ गया. इस घटना के बाद उन्हें तुरंत मुंबई के बेलव्यू अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था.  जीवन और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद उन्होंने नए साल के पहले ही दिन 1 जनवरी को आखिरी सांस ली और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. 

वेकेशन बीच में छोड़ लौटे अर्जुन और नेहा

दुबई में छुट्टियां मना रहे अर्जुन और नेहा को जैसे ही इस मेडिकल इमरजेंसी की खबर मिली, उन्होंने बिना किसी देर के मुंबई लौट आए. तो वहीं, अर्जुन अपने ससुर के बेहद ही करीब थे, क्योंकि उन्होंने अपने पिता को बहुत कम उम्र में ही खो दिया था और वे राकेश जी को अपने पिता के समान मानते थे और उनका पूरी तरह से ध्यान रखते थे. 

Related Post

अंतिम विदाई और भावुक पल

राकेश चंद्र स्वामी के अंतिम संस्कार का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अर्जुन बिजलानी अपने साले निशांक स्वामी के साथ मिलकर अंतिम रस्में पूरी करते हुए नज़र भी आ रहे हैं.  परिवार अभी भी इस अचानक हुई घटना से पूरी तरह से सदमे में है, क्योंकि यात्रा पर जाने से पहले ही पूरा परिवार साथ था. फिलहाल, इस दुखद घटना से पूरे टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. अभिनेता अर्जुन बिजलानी के साथ काम करने वाले तमाम अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने उनकी इस दुख की घड़ी में साथ रहने की बात कही है. 

A post shared by Saas Bahu Aur Betiyaan (@atsbb)

DARSHNA DEEP

Recent Posts

Ikkis: UA 13+ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ हुई ‘इक्कीस’, जानिए फिल्म में CBFC ने कौन-कौन से बदलाव कराए?

Ikkis Film Released: मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म पहले क्रिसमस पर रिलीज़…

January 2, 2026

AI Tech In 2025: डीपसीक से लेकर गिबली आर्ट तक, 2025 की 5 तकनीकी सफलताएं जिन्होंने बदला AI का चेहरा

ai breakthroughs 2025: 2025 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए एक निर्णायक साल के तौर…

January 1, 2026

सेव-टमाटर की चटपटी सब्जी! इस रेसिपी से बनाएंगे तो बनेगी एकदम कुरकुरी और टैंगी

Sev Tamatar: सेव टमाटर की सब्ज़ी गुजरात और मध्य प्रदेश में बहुत पॉपुलर डिश है.…

January 1, 2026