Home > मनोरंजन > टीवी > The Great Indian Kapil Show: जल्द वापस आएगा हंसी का पिटारा! कपिल शर्मा ने शो की डेट का कर दिया खुलासा

The Great Indian Kapil Show: जल्द वापस आएगा हंसी का पिटारा! कपिल शर्मा ने शो की डेट का कर दिया खुलासा

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर लौट रहा है. पहले एपिसोड में हरभजन-गीता और सिद्धू दंपति आ सकते हैं. कपिल ने विराट कोहली को भी बुलाने की इच्छा जताई.

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: December 9, 2025 5:15:27 PM IST



Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा का मशहूर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर तीन सीजन तक लोगों का खूब मनोरंजन कर चुका है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इसके चौथे सीजन की रिलीज डेट सामने आ गई है. शो के लोग काफी समय से इसकी घोषणा का इंतजार कर रहे थे.

हाल ही में कपिल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के प्रमोशन में व्यस्त थे. इसी दौरान उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया, जहां फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे. उसी बातचीत के दौरान कपिल ने बताया कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का चौथा सीजन 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर शुरू होगा.

पहले एपिसोड में कौन होंगे मेहमान?

रिलीज डेट सामने आने के बाद लोग में ये जानने की उत्सुकता भी बढ़ गई कि पहले एपिसोड में कौन दिखाई देगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती एपिसोड में क्रिकेट जगत से जुड़े दो जाने-माने नाम शामिल हो सकते हैं.

हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा के साथनवजोत सिंह सिद्धू, अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ. इनकी मौजूदगी पहले ही एपिसोड को खास बना सकती है.

 विराट कोहली को बुलाने की मांग

कई फैंस ने कपिल शर्मा से आग्रह किया कि वे क्रिकेट स्टार विराट कोहली को भी शो में बुलाएं. इस पर कपिल ने साफ कहा कि उनकी विराट से अभी मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन जब भी मुलाकात होगी, वे उन्हें शो में आने का निमंत्रण जरूर देंगे.

 कपिल का व्यस्त शेड्यूल

कपिल शर्मा ने ये भी बताया कि फिल्मों और अन्य कामों की वजह से वे काफी व्यस्त चल रहे हैं और इसी कारण दर्शक उन्हें अन्य कार्यक्रमों में कम देख पा रहे हैं. उनकी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ भी 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

सीजन 4 की घोषणा के बाद लोग की उत्सुकता और बढ़ गई है. अब 20 दिसंबर को ये देखना दिलचस्प होगा कि कपिल और उनकी टीम इस बार दर्शकों को क्या नया मजा देने वाले हैं.

Advertisement