Home > मनोरंजन > टीवी > कैमरा के सामने ‘बेशर्मी’ से ब्लाउज बदलती दिखीं तान्या मित्तल! लोग बोले-इतनी गंदगी मत फैलाओ

कैमरा के सामने ‘बेशर्मी’ से ब्लाउज बदलती दिखीं तान्या मित्तल! लोग बोले-इतनी गंदगी मत फैलाओ

Tanya Mittal Video बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल अपने लग्जरी लाइफस्टाल का बखान करते नहीं थक रही हैं। वहीं, बाहर लोग उनके पुराने से पुराने वीडियोज खंगाल रहे हैं।

By: Prachi Tandon | Published: September 6, 2025 4:14:34 PM IST



Tanya Mittal Viral Video: बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल कभी अपनी अमीरी के बारे में बताती हैं, तो कभी खुद को ऐश्वर्या राय बच्चन से ज्यादा सुंदर बताती हैं। इतना ही नहीं, वह सलमान खान होस्टेड रिएलिटी शो बिग बॉस में खुद को संस्कारी बताती हैं और कहती हैं कि उन्होंने छोटे कपड़े पहनकर फेम हासिल नहीं किया है। लेकिन, खुद को स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर बताने वाली तान्या मित्तल का यह सब बोलना ऑडियंस को कुछ खास समझ नहीं आ रहा है। यही वजह है कि तान्या के पुराने से पुराने वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और वह जमकर ट्रोल भी हो रही हैं। 

कैमरा के सामने ब्लाउज बदलने का वीडियो वायरल! 

वायरल वीडियो में तान्या मित्तल को कैमरा के सामने सबसे पहले ब्लू और व्हाइट कलर का प्रिंटेड शॉर्ट्स-टॉप पहने देखा जा सकता है। इसके बाद तान्या पीछे मुड़ती हैं और ब्लाउज की डोरी बांधती नजर आती हैं। ब्लाउज पहन वह अपनी कमर लचकाती है और फिर साड़ी पहनती हैं। 

कैमरा के सामने ‘बेशर्मी’ से ब्लाउज बदलती दिखीं तान्या मित्तल! लोग बोले-इतनी गंदगी मत फैलाओ

तान्या अपने इस वीडियो के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। एक यूजर ने तो यहां तक इंफ्लुएंसर को कह दिया है कि तुम्हें इंस्टा पर गंदगी फैलाने का हक नहीं है।

कैमरा के सामने तैयार होती हैं तान्या मित्तल! 

बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह कैमरा के सामने ब्लाउज बदलते और साड़ी पहनती दिखाई दे रही हैं। एक वीडियो में तो उन्हें एक नहीं, बल्कि कई ब्लाउज बदलते देखा जा सकता है। इस वीडियो के साथ तान्या ने कैप्शन भी लिखा है, आपने कितने ब्लाउज देखे। 

तान्या मित्तल की संस्कारी इमेज पर उठे सवाल 

वायरल वीडियो के अलावा सोशल मीडिया कितने ही ऐसे क्लिप्स हैं जिनमें तान्या मित्तल सिर्फ ब्लाउज ही नहीं, पेटीकोट और साड़ी पहनती दिखाई दे रही हैं। कैमरा के सामने डीप गले और बैकलेस ब्लाउज पहनने को लेकर तान्या मित्तल की संस्कारी इमेज पर सवाल उठ रहे हैं और इसके पीछे यह वजह भी है कि इंफ्लुएंसर ने बिग बॉस के घर में एक बार कहा था कि वह ऐसी जगह से आती हैं जहां लड़कियों को घर से बाहर जाने की इजाजत भी नहीं हैं और वह कपड़े भी बाथरूम में बदलती हैं। 

Advertisement