Home > मनोरंजन > टीवी > गोविंदा की पत्नी ने कृष्णा अभिषेक को किया माफ, बहन आरती सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन

गोविंदा की पत्नी ने कृष्णा अभिषेक को किया माफ, बहन आरती सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में जब सुनीता से कृष्णा और गोविंदा के बीच चल रही अनबन के बारे में सवाल किए गए थे तो उन्होंने कहा था कि उन्होंने अब कृष्णा से कोई शिकायत नहीं है.

By: Kavita Rajput | Published: November 11, 2025 1:48:18 PM IST



कुछ दिनों पहले सुनीता आहूजा ने गोविंदा (Govinda)और उनके भतीजे कृष्णा अभिषेक के बीच अनबन खत्म होने की बात कहकर फैंस को खुश कर दिया था. सुनीता ने कहा कि बीते समय में उनके और कृष्णा-आरती सिंह के बीच जो भी कड़वाहट थी, वो उसे खत्म करती हैं. अब कृष्णा की बहन आरती ने सुनीता की इन बातों पर अपना रिएक्शन दिया है. 

गोविंदा की पत्नी ने कृष्णा अभिषेक को किया माफ, बहन आरती सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन

आरती बोलीं, मैं राहत महसूस कर रही हूं

आरती ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, हां मैंने वो इंटरव्यू देखा था, मैं बेहद खुश हूं. हम हमेशा से उनके बच्चे हैं और मुझे अंदर से ये बात पता था कि वो हमें प्यार करती हैं. पिछले सालों में जो कुछ भी हुआ, क्या आपने मेरी तरफ से कोई ऐसी बात सुनी?मैं बहुत खुश हूं उन्होंने जो भी कृष्णा के लिए कहा है. मैं सब अच्छी बातें सुनना चाहती हूं. अभी तक हमारी इस बारे में बात नहीं हुई है लेकिन मैं ये सुनकर काफी राहत महसूस कर रही हूं कि अब वो हमसे अपसेट नहीं हैं. 

गोविंदा की पत्नी ने कृष्णा अभिषेक को किया माफ, बहन आरती सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन

क्या कहा था सुनीता ने?

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में जब सुनीता से कृष्णा और गोविंदा के बीच चल रही अनबन के बारे में सवाल किए गए थे तो उन्होंने कहा था कि उन्हें अब कृष्णा से कोई शिकायत नहीं है. सुनीता ने कहा था, मेरे लिए, ये सब मेरे बच्चे हैं. मैं पुराना जो भी था, वो सब भूल चुकी हूं, अब मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे हंसे, खेलें और खुश रहें,मेरा सबको आशीर्वाद है. बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के बीच तब अनबन हो गई थी जब कृष्णा ने एक कॉमेडी शो में गोविंदा को लेकर एक कमेंट कर दिया था जो कि एक्टर को बिलकुल रास नहीं आया था. इसके बाद इनके रिश्ते किसी न किसी बात को लेकर बिगड़ते ही चले गए.

Advertisement