सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने साल 2000 के आसपास एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था. कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में काम करने के बाद उन्हें रातोंरात पॉपुलैरिटी मिली और तकरीबन दस साल के करियर में स्ट्रगल करने के बाद वह घर-घर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गए. हालांकि सुनील के लिए ये सफर आसान नहीं रही. कपिल शर्मा का शो मिलने से पहले सुनील डिप्रेशन के शिकार हो गए थे और अस्पताल में भर्ती थे. ये बात शो में बुआ की भूमिका निभा चुकीं उपासना सिंह ने एक इंटरव्यू में कही है.

सुनील को शो से हटाना चाहती थी क्रिएटिव टीम
उपासना ने बताया कि जब सुनील ने शो ज्वाइन किया था तो शुरुआत के दिनों में ही क्रिएटिव टीम वाले उन्हें निकालना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि सुनील बाकी स्टारकास्ट के साथ फिट नहीं बैठ पा रहे थे. उपासना बोलीं, जब वो शुरुआत में आए थे तो वो बहुत धीमे बात करते थे तो शो की क्रिएटिव टीम को लगा कि उन्हें हटा देते हैं क्योंकि उन्हें लगा कि सुनील परफॉर्म नहीं कर पाएंगे और बाकी की स्टारकास्ट के साथ नहीं जमेंगे. तब मैंने उन्हें समझाया था कि सुनील बहुत अच्छे एक्टर हैं और हमें उन्हें शो में जरुर रखना चाहिए.

सुनील को था डिप्रेशन
उपासना ने आगे कहा, जब कपिल का शो शुरू हुआ तो सुनील की तबीयत ठीक नहीं थी. तब मैंने उनसे पूछा कि उन्हें क्या दिक्कत है तो उन्होंने मुझे बताया था कि वो डिप्रेशन के चलते अस्पताल में भर्ती थे. उनके पास कोई काम नहीं था. आज ख़ुशी है कि उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है, अब हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. बता दें कि सुनील नेटफ्लिक्स पर हाल ही में खत्म हुए कपिल के शो के तीसरे सीजन में नजर आए थे. उन्हें कुछ समय पहले वेबसीरीज ‘डब्बा कार्टल‘ में भी देखा गया था.