Home > मनोरंजन > टीवी > कंट्रोवर्सी क्वीन हैं Shilpa Shinde, जिस शो में रहीं मचाया बवाल, दोबारा ‘अंगूरी भाभी’ बनने को क्यों हुईं तैयार?

कंट्रोवर्सी क्वीन हैं Shilpa Shinde, जिस शो में रहीं मचाया बवाल, दोबारा ‘अंगूरी भाभी’ बनने को क्यों हुईं तैयार?

शिल्पा शिंदे ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ उस वक्त छोड़ा था जब इस सीरियल में उनके निभाए किरदार ‘अंगूरी भाभी’ को घर-घर में पहचान मिल चुकी थी. अब वह शो में दोबारा वापसी कर रही हैं.

By: Kavita Rajput | Published: November 1, 2025 10:37:41 AM IST



कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabiji ghar par hain) एक बार फिर चर्चाओं में है. पिछले दिनों खबर आई थी कि इस सीरियल के शुरूआती दिनों में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) शो में वापसी कर सकती हैं. शिल्पा ‘अंगूरी भाभी’ के अपने आइकॉनिक किरदार में नजर आ सकती हैं और इसे लेकर शो के मेकर्स और शिल्पा के बीच बातचीत लगभग तय मानी जा रही है. हालांकि, ऐसी क्या वजह है जिसके चलते शिल्पा ‘भाबी जी घर पर हैं’ में वापसी के लिए राजी हुई हैं ? आइए जानते हैं. 

कंट्रोवर्सी क्वीन हैं Shilpa Shinde, जिस शो में रहीं मचाया बवाल, दोबारा ‘अंगूरी भाभी’ बनने को क्यों हुईं तैयार?
अंगूरी भाभी के रोल से मिली पहचान 
शिल्पा शिंदे ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ उस वक्त छोड़ा था जब इस सीरियल में उनके निभाए किरदार ‘अंगूरी भाभी’ को घर-घर में पहचान मिल चुकी थी. बताते हैं कि शिल्पा ने मेकर्स से फीस बढ़ाने की डिमांड की थी जिसे लेकर सारी खटपट हुई. वहीं, शिल्पा ने शो के मेकर्स पर मेंटल हैरासमेंट के आरोप भी लगाए थे. शिल्पा का ये भी कहना था कि उनका कॉन्ट्रैक्ट ऐसा है कि वे चाह कर भी किसी और शो में काम नहीं कर सकतीं. बहरहाल, इन सभी विवादों के चलते शिल्पा ने ये शो छोड़ दिया था. लेकिन ये बात भी उतनी ही सच है कि शिल्पा को पहचान ही अंगूरी भाभी के रोल से मिली. आज भी शिल्पा को लोग अंगूरी के नाम से ही जानते हैं. एक्ट्रेस ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ छोड़ने के बाद कई टीवी सीरियल्स किए लेकिन वो पहचान नहीं बना सकीं जैसी उन्हें अंगूरी भाभी बनकर मिली. 

कंट्रोवर्सी क्वीन हैं Shilpa Shinde, जिस शो में रहीं मचाया बवाल, दोबारा ‘अंगूरी भाभी’ बनने को क्यों हुईं तैयार?
क्या शिल्पा के पास नहीं है काम ? 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा को ‘भाबी जी घर पर हैं’ के बाद वैसी सफलता नहीं मिली जिसकी उन्हें उम्मीद थी. ‘भाबी जी घर पर हैं’ छोड़ने के बाद शिल्पा ने बिग बॉस ज़रूर जीता लेकिन इसके बाद झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी आदि में नजर आई लेकिन बात नहीं बनी. शिल्पा को एक कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान का ऑफर भी मिला था लेकिन इसके ऑनएयर होने से पहले ही शिल्पा का इसके मेकर्स से विवाद हुआ और उन्होंने शो छोड़ दिया. ऐसा ही कुछ मैडम सर नामक शो में हुआ जहां मेकर्स से नाराज होकर शिल्पा ने शो बीच में ही छोड़ दिया था. बताया जाता है कि शिल्पा के पास मौजूदा समय में कोई ठोस काम नहीं है. वहीं ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मेकर्स भी शो को नए फॉर्मेट में लाना चाहते हैं, दोनों को एक दूसरे की जरूरत है. अब ये देखना मजेदार होगा कि अंगूरी भाभी के किरदार में शिल्पा क्या तड़का लगाती हैं.

Advertisement