शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. बिग बॉस 13 से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली शहनाज़ अब एक्ट्रेस बन चुकी हैं. हाल ही में उनकी पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ रिलीज हुई है जिसे काफी सराहा जा रहा है. फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अब तक 10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. शहनाज़ ने हाल ही में अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है.

सिद्धार्थ की मौत के बाद बदल गई
एक पॉडकास्ट में शहनाज़ ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने उन्हें बेहद तगड़ा झटका दिया था. बता दें कि सिद्धार्थ की 40 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी. शहनाज़ और सिद्धार्थ बिग बॉस 13 में करीब आए थे और दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें थीं. जब सिद्धार्थ की मौत हुई तो फैंस को तो झटका लगा ही था लेकिन शहनाज को संभालना मुश्किल हो गया था. शहनाज़ ने पॉडकास्ट में इस बारे में बात करते हुए कहा, सिद्धार्थ मुझे बहुत मैच्योरिटी देकर गए हैं, जब वो सब हुआ तो उसके बाद मैं बहुत मैच्योर हो गई हूं, नहीं तो मैं वही बिग बॉस वाली होती-किसी दुनिया की परवाह नहीं, कुछ नहीं. मैं बेफिक्र, बिंदास, गुस्सैल थी और खूब एन्जॉय करती थी लेकिन मेरी मासूमियत सिद्धार्थ के जाने के बाद छिन गई. मैं बदल गई. कई बार मैं उस समय की रील्स देखती हु तो मैं सोचती हूं, मैं क्या थी? मैं ऐसे थी? जिंदगी ने मुझे बदल दिया. ज़िंदगी अपने आप बदल गई और मेरे भाई ने भी मुझे बदल दिया.

सिद्धार्थ ने मुंबई से नहीं जाने दिया
शहनाज़ ने आगे कहा, मैं तो बिग बॉस के बाद वापस चंडीगढ़ जाने वाली थी लेकिन उसने (सिद्धार्थ) ने कहा- नहीं जाना है. उन्होंने मेरे लिए सारे अरेंजमेंट्स किए, मैं तो मुंबई में किसी को नहीं जानती थी, मैंने अपने आपको ग्रूम किया और जीरो से अपना करियर खड़ा किया. बता दें कि बिग बॉस के बाद शहनाज़ कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आई थीं. उन्होंने सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू किया था.