Home > मनोरंजन > टीवी > Salman Khan ने तान्या मित्तल की उड़ा दी धज्जियां, सबके सामने कह दी अश्लील बात कि हर कोई रह गया दंग!

Salman Khan ने तान्या मित्तल की उड़ा दी धज्जियां, सबके सामने कह दी अश्लील बात कि हर कोई रह गया दंग!

इस इंसिडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सलमान की तान्या को लेकर कही गई बातें सुनकर सब अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं.

By: Kavita Rajput | Published: November 4, 2025 6:51:15 AM IST



सलमान खान (Salman Khan)  सालों से बिग बॉस (bigg boss) जैसे रियलटी शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह शो में आए हर कंटेस्टेंट के बिहेवियर और उसकी हरकतों पर पैनी नजर रखते हैं और मौका मिलने पर उसे टोकने से भी परहेज नहीं करते हैं.बिग बॉस 19 (bigg boss 19) में भी सलमान हर कंटेस्टेंट पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और कभी इशारों-इशारों में तो सीधे कंटेस्टेंट की टांग खींच देते हैं. हाल ही में हुए वीकेंड का वार में भी कुछ ऐसा ही हुआ. सलमान ने बात-बात पर शेखी बघारने वाली तान्या मित्तल की जमकर टांग खींची. उन्होंने तान्या को ऐसे रोस्ट किया कि उनके मुंह से गाली तक निकल आई. इस इंसिडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सलमान की तान्या को लेकर कही गई बातें सुनकर सब अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं. 

सलमान बोले, तान्या तुम मटके भी बनाती हो?
दरअसल, द मृदुल जे नाम के एक इन्स्टाग्राम हैंडल से सबसे पहले ये वीडियो क्लिप शेयर की गई जिसमें सलमान खान और एकता कपूर साथ नजर आ रहे हैं. वहीं तान्या एक पोडियम पर खड़ी हैं जहां उनके हाथ में मटका है. सलमान तान्या को मटके के साथ देखकर उनकी चुटकी लेते हुए कहते हैं-मित्तल क्या आप मटका भी बनाती हैं. तान्या जवाब देती हैं-हां सर अब वापस घर जाकर ये सब करने का सोच रही हूं..फिर सलमान कुछ ऐसा कहते हैं जिससे तान्या मित्तल क्या पूरे घरवाले और एकता की भी हंसी नहीं रूकती.

सलमान ने तान्या को कर दिया दंग
सलमान कहते हैं…हां इतना $%^#@! बना चुकी हो न…इस वीडियो में सलमान जो कहते हैं, उस बात में से एक वर्ड म्यूट कर दिया गया है और दावा किया है कि सलमान ने अश्लील शब्द का इस्तेमाल किया है. तान्या भी सलमान के मुंह से ये शब्द सुनकर झेंप जाती हैं और कहती हैं कि मुझे बख्श दो सर..इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर सलमान के फैंस जमकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ फैंस ने लिखा, सलमान खान फॉर्म में आ गए हैं जबकि कुछ लाफिंग इमोजी बनाकर रियेक्ट कर रहे हैं. 

Advertisement