Home > मनोरंजन > टीवी > ‘एक्टर’ की गंदी-गंदी बातें, वल्गर डांस की डिमांड…झल्लाई एक्ट्रेस ने ऐसे संभाला मामला

‘एक्टर’ की गंदी-गंदी बातें, वल्गर डांस की डिमांड…झल्लाई एक्ट्रेस ने ऐसे संभाला मामला

भोजपुरी इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि को-एक्टर ने शूट के समय गंदी-गंदी बातें की थीं. इतना ही नहीं, डांस में भी वल्गर स्टेप्स डालने की डिमांड कर डाली थी.

By: Prachi Tandon | Published: November 9, 2025 6:18:04 AM IST



भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ज्यादातर एक्ट्रेस अपने बोल्ड अवतार और हुस्न का दीदार कराने के लिए जानी जाती हैं. लेकिन, हाल में एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है. भोजपुरी एक्ट्रेस हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि एक गाने की शूटिंग के दौरान किस तरह को-एक्टर ने गंदी-गंदी बातों के बीच वल्गर डांस की डिमांड कर डाली थी. को-एक्टर की घटिया डिमांड को सुनकर एक्ट्रेस झल्ला गई थीं और उसे सुना डाला था. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस के रिएक्शन से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी नाराज हो गए थे. 

को-एक्टर ने कर डाली थी एक्ट्रेस से गंदी डिमांड

क्राइम पेट्रोल से घर-घर में फेमस होने वालीं और कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं रिंकू घोष ने हाल ही में फिल्म विंडो को एक इंटरव्यू दिया है. जहां एक्ट्रेस ने बताया, वह कॉलेज के लिए एक गाने की शूटिंग कर रही थीं. शूटिंग के समय उनके साथ को-एक्टर्स और कई लोग थे. सभी लोग सेट पर मस्ती कर रहे थे और डायरेक्टर को यह फनी लगा. एक्ट्रेस का कहना था कि बातों के बाद उनका ही शॉट शूट होना था. ऐसे में उनके साथ जो एक्टर थे उन्होंने कुछ वल्गर बोल दिया. 

रिंकू घोष का कहना था कि उन्होंने एक्टर की बात पर तुरंत रिएक्ट किया और मना कर दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें डांस में एक वल्गर स्टेप करने के लिए कहा जा रहा था. रिंकू ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया और कहा वह इसे नहीं करेंगी. हालांकि, उनके ऐसे मना करने से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों ही नाराज हो गए थे. 

रिंकू ने गुस्से में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को दिया जवाब

रिंकू ने इंटरव्यू में साथ ही बताया कि उन्होंने उस टाइम कहा जिनका स्टेप देखकर फनी लगा है उन्हीं से करवा लो. वह इसमें कंफर्टेबल हैं, लेकिन मैं ऐसा करने में बिल्कुल कंफर्टेबल नहीं हूं. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान का चढ़ा पारा, फरहाना को सुनाया ‘फरमान’; इस हफ्ते बिग बॉस में डबल एविक्शन!

बता दें, रिंकू घोष ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. उनकी कई बार भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार रवि किशन के साथ भी जोड़ी बन चुकी है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने क्राइम पेट्रोल जैसे शो में भी काम किया है. काम के अलावा रिंकू घोष सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी फोटोज-वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.   

ये भी पढ़ें: देसी गर्ल की इस घड़ी की दीवानी थी भारती सिंह, पति हर्ष ने कर दी गिफ्ट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Advertisement