Home > मनोरंजन > टीवी > एक एपिसोड के 3.5 करोड़, राजेश खन्ना को बिग बॉस से मिला था इतना बड़ा ऑफर, इस वजह से किया रिजेक्ट

एक एपिसोड के 3.5 करोड़, राजेश खन्ना को बिग बॉस से मिला था इतना बड़ा ऑफर, इस वजह से किया रिजेक्ट

ये राजेश खन्ना का ऑरा ही था जो बिग बॉस के मेकर्स एक समय वेटरन एक्टर को शो में लेने के लिए किसी भी कीमत पर राजी थे.

By: Kavita Rajput | Published: October 31, 2025 1:06:36 PM IST



बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इन दिनों लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. बिग बॉस अलग क्लास के कंटेंट के लिए दर्शकों के बीच फेमस है. हालांकि, आज हम आपको बिग बॉस 19 के बारे में नहीं बल्कि बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना के बारे में बताने जा रहे हैं. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) अपने दौर के सबसे बड़े स्टार थे, एक समय था जब फिल्मों में उनके होने का मतलब उसके बॉक्स ऑफिस पर चलने की गारंटी होता था.  हालांकि, समय बीता और राजेश खन्ना का स्टारडम जाता रहा लेकिन बावजूद इसके उनका औरा कभी कम नहीं हुआ. जी हां, ये राजेश खन्ना का ऑरा ही था जो बिग बॉस के मेकर्स एक समय वेटरन एक्टर को शो में लेने के लिए किसी भी कीमत पर राजी थे. 

एक एपिसोड के 3.5 करोड़, राजेश खन्ना को बिग बॉस से मिला था इतना बड़ा ऑफर, इस वजह से किया रिजेक्ट

एक एपिसोड के लिए करोड़ों रुपए किए ऑफर
एक समय राजेश खन्ना की करीबी रहीं अनीता अडवाणी ने ये किस्सा शेयर किया था. अनीता ने बताया था कि बिग बॉस के मेकर्स एक बार राजेश खन्ना को शो में लेने के लिए लगभग पीछे ही पड़ गए थे.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डिंपल से अलग होने के बाद राजेश खन्ना अनीता के साथ ही रह रहे थे और ऐसा कहा जाता है कि दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में गुपचुप शादी भी कर ली थी. बहरहाल, अनीता ने खुलासा किया था कि बिग बॉस के मेकर्स इस शो के शुरुआती दिनों में प्रति एपिसोड राजेश खन्ना को 3.5 करोड़ रुपए तक देने को राजी हो गए थे. अनीता के अनुसार, राजेश खन्ना भी शो में जाने को लेकर गंभीरता से विचार कर रहे थे. 

 जब अनीता ने बोला वहां बर्तन धुलवाते हैं 
अनीता ने बताया था, ‘एक रात राजेश खन्ना ने कहा, यदि मैं बिग बॉस में गया तो एक बेहतर इंसान बन जाउंगा’. अनीता कहती हैं, ‘ये सुनकर मुझे शॉक लगा और मैंने कहा, नहीं काका जी, आपका इतना बड़ा औरा है मुझे नहीं लगता आपको वहां जाना चाहिए, वहां बर्तन मजवाते हैं’. ये सुनकर राजेश खन्ना ने तपाक से कहा, ‘अच्छा मेरे से भी मजवाएंगे?’. अनीता आगे कहती हैं, ‘ मैंने उनसे ये भी कहा कि वहां खाना भी नहीं मिलता ठीक से जिसे सुनकर काका जी ने कहा- रिफ्यूजी हैं क्या’. बताते चलें कि जुलाई 2012 में राजेश खन्ना का कैंसर से लड़ते हुए निधन हो गया था.

Advertisement