टेलीविजन एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) ने अपनी तलाक की खबरों पर रिएक्शन दिया है. माही ने काफी गुस्से भरे अंदाज़ में जय भानुशाली (Jay Bhanushali) के साथ अपनी शादी टूटने की खबरों पर रियेक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी गलत खबरें फ़ैलाने वालों के खिलाफ वह लीगल एक्शन लेंगी.

यूं फूटा माही का गुस्सा
माही ने एक इन्स्टाग्राम पेज पर अपने और जय के तलाक की खबर को शेयर करते हुए रिएक्ट किया है. इस रिपोर्ट में लिखा था, 14 साल की शादी के बाद जय और माही तलाक लेने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक तलाक के पेपर्स साइन हो चुके हैं और जुलाई-अगस्त 2025 के बीच सबकुछ फाइनल हो चुका है. दोनों के तीन बच्चों की कस्टडी को लेकर भी फैसला हो चुका है. काफी कोशिशें की गईं लेकिन इनके रिश्ते को बचाया नहीं जा सका और दोनों ने कुछ महीनों पहले ही तलाक की अर्जी दी थी. रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि ट्रस्ट इश्यूज के चलते माही और जय का तलाक हो रहा है. माही ने ये खबर पढ़कर अपना गुस्सा जाहिर किया और लिखा, इस तरह की गलत बातें मत पोस्ट कीजिए, मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी. एक इंटरव्यू में माही ने कहा, लोग सिंगल मदर्स और तलाक को बहुत अलग नजरिए से देखते हैं. लोग सोचते हैं कि तलाक के बाद ड्रामा होगा, कपल एक दूसरे पर कीचड़ उछालेंगे और ब्लेम गेम खेलेंगे. सोसाइटी में इन बातों पर बहुत प्रेशर किया जाता है, मैं चाहती हूं कि आप खुद जियें और दूसरों को भी शांति से जीने दें.

2011 में हुई थी शादी
बता दें कि माही और जय भानुशाली ने 2011 में शादी की थी. इसके बाद दोनों ने 2017 में एक बेटा और एक बेटी को गोद लिया. 2019 में इनके घर एक बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम तारा है. तलाक की अफवाहों के बीच हाल ही में जय ने तारा के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह डांस करती नजर आ रही थी. जय तारा के साथ जापान में हॉलिडे मना रहे हैं. इस वीडियो पर माही ने भी कमेंट किया था जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनसे पूछ रहे थे कि क्या तलाक की खबरें झूठी हैं.