Home > मनोरंजन > टीवी > 5 करोड़ की एलिमनी की अफवाह पर माही विज ने दिया करारा जवाब, बोलीं- हमारी पर्सनल लाइफ में…

5 करोड़ की एलिमनी की अफवाह पर माही विज ने दिया करारा जवाब, बोलीं- हमारी पर्सनल लाइफ में…

Mahhi Vij 5 Crore Alimony: जय भानुशाली से तलाक की अफवाहों पर माही ने चुप्पी तोड़ दी है. अपने व्लॉग में उन्होंने इन खबरें पर रिएक्शन दिया है. चलिए जानते हैं माही ने क्या कहा है.

By: Shraddha Pandey | Published: November 2, 2025 3:47:47 PM IST



Mahhi Vij Alimony: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें तेज़ी से फैल रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा है और अब बात तलाक तक पहुंच गई है. हालांकि, जय भानुशाली ने अब तक इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जबकि माही विज बार-बार इन खबरों को अफवाह बता चुकी हैं.

माही ने साफ कहा है कि अगर लोगों ने उनके बारे में फर्जी खबरें फैलाना बंद नहीं किया तो वो लीगल एक्शन लेने से पीछे नहीं हटेंगी. हाल ही में खबर आई थी कि माही ने तलाक के दौरान जय से 5 करोड़ रुपये की एलिमनी (गुजारा भत्ता) की डिमांड की है. इस बात से माही काफी नाराज़ दिखीं और उन्होंने एक वीडियो जारी करके उन लोगों को जवाब दिया जो उनकी निजी जिंदगी पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

माही विज का व्लॉग वायरल

अपने व्लॉग में माही विज ने कहा, “मैंने कहीं पढ़ा कि मैंने तलाक के पेपर्स पर साइन कर दिए हैं. जरा मुझे भी दिखाओ वो पेपर्स. जब हम कुछ बोल ही नहीं रहे तो लोग अपने मन से कहानियां क्यों बना रहे हैं? हमारी पर्सनल लाइफ में इतनी दखल क्यों दी जा रही है? हम एक्टर्स हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हर बात पब्लिक करनी पड़े.”

उनके घर में बीमार मां और बच्चे

माही ने आगे कहा कि उनके घर में बीमार मां और तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो अब सबकुछ समझते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी खुशी ने उनसे पूछा कि स्कूल में सब यही क्यों पूछ रहे हैं कि मम्मी-पापा अलग हो रहे हैं. माही ने कहा, “मेरे बारे में कहा जा रहा है कि मैंने 5 करोड़ की एलिमनी मांगी है. ये बहुत गलत और गंदी बातें हैं. हमें थोड़ा चैन से जीने दीजिए. अगर किसी के पास सबूत है तो सामने आकर बात करे.”

Advertisement