Home > मनोरंजन > टीवी > जय भानुशाली से तलाक की खबरों के बीच सामने आई Mahhi Vij की चौंकाने वाली फोटो, फैंस को सताने लगी चिंता

जय भानुशाली से तलाक की खबरों के बीच सामने आई Mahhi Vij की चौंकाने वाली फोटो, फैंस को सताने लगी चिंता

माही विज (Mahhi Vij) इन दिनों एक्टर जय भानुशाली से तलाक के चलते सुर्ख़ियों में हैं. अब उनसे जुड़ी एक लेटेस्ट खबर ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं.

By: Kavita Rajput | Published: November 7, 2025 10:11:31 AM IST



‘बालिका वधु’ और ‘लागी तुझसे लगन’ जैसे चर्चित टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकीं माही विज (Mahhi Vij) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस को मुंबई के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माही को तेज बुखार और कमजोरी आने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है. पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस वैसे भी चर्चाओं में थीं, दरअसल ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं कि जल्द माही का उनके पति जय भानुशाली (Jay Bhanushali) से तलाक होने वाला है. इन सबके बीच अचानक ही एक्ट्रेस के अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने लोगों को चौंका दिया है. 

टीवी सीरियल्स में कमबैक की तैयारी कर रहीं हैं 

बहरहाल, अस्पताल में एडमिट हुईं माही की हेल्थ से जुड़े अपडेट भी उनकी मैनेजर ने दिए हैं जिसमें बताया है कि माही अभी स्टेबल हैं, तेज बुखार और कमजोरी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टर जल्द उनके कुछ टेस्ट करेंगे जिसके बाद ही कुछ ठोस जानकारी सामने आ सकती है. अचानक में माही की हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए एक तस्वीर भी सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माही विज टीवी इंडस्ट्री में एक अच्छे कमबैक की कोशिश में लगी हुईं हैं. हाल ही में उन्होंने अपने कमबैक सीरियल ‘एक सहर होने को है’ के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. माही ने ये भी खुलासा किया था कि वह एक टीनेजर की मां का रोल निभाती नजर आएंगी.  

जय भानुशाली से एलिमनी नहीं लेंगीं माही 

माही की एक क्लोज फ्रेंड ने हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया है कि माही तलाक के बाद जय से किसी भी प्रकार की एलिमनी नहीं लेंगीं. वे जय को किसी तरह का दुःख नहीं पहुंचाना चाहती लेकिन वे ये ज़रूर चाहती हैं कि जय लाइफ में ग्रो (तरक्की) करें. माही की दोस्त के अनुसार, ये दोनों एक-दूसरे की भावना का बहुत सम्मान करते हैं.

Advertisement