Home > मनोरंजन > टीवी > तलाक की खबरों के बीच 9 साल बाद टीवी पर लौटेंगी Mahhi Vij, इस शो से करेंगी कमबैक

तलाक की खबरों के बीच 9 साल बाद टीवी पर लौटेंगी Mahhi Vij, इस शो से करेंगी कमबैक

अपने लेटेस्ट यूट्यूब vlog में माही ने खुलासा किया है कि 9 साल के ब्रेक के बाद वह टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं.

By: Kavita Rajput | Published: November 6, 2025 8:12:58 AM IST



टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. पिछले दिनों ये खबरें थीं कि माही और एक्टर जय भानुशाली शादी के 14 साल बाद तलाक ले रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों इस साल की शुरुआत में ही अलग हो गए थे हालांकि कुछ समय पहले ही फाइनल हुआ है. माही और जय ने अब तक इन खबरों पर ऑफिशियल तौर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन माही ने पिछले दिनों डिवोर्स को लेकर उड़ रही सभी अफवाहों को गलत बताया था. उन्होंने इस बात का भी खंडन किया था कि उन्होंने तलाक के बदले जय से 5 करोड़ की एलिमनी मांगी है. अब तलाक की खबरों के बीच माही ने टीवी पर अपने कमबैक की घोषणा कर दी है. 

9 साल बाद टीवी पर लौटेंगी माही

अपने लेटेस्ट यूट्यूब vlog में माही ने खुलासा किया है कि 9 साल के ब्रेक के बाद वह टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं. माही ने अपने कमबैक टीवी शो का नाम भी बताया. उन्होंने कहा कि वो कलर्स के टीवी शो सहर होने को है से कमबैक करने जा रही हैं. माही ने vlog में शो के सेट की कुछ झलकियां भी शेयर कीं. उन्होंने कहा, शूटिंग का पहला दिन है और मैं फिर से शूटिंग करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे काम मिला जब मुझे इसकी जरूरत थी. मैं सेट पर लौटना चाहती थी. अब इंतजार खत्म हुआ, आपकी नकुषा वापस आ गई है. 

तलाक की खबरों के बीच 9 साल बाद टीवी पर लौटेंगी Mahhi Vij, इस शो से करेंगी कमबैक 

टीनेजर की मां के रोल में दिखेंगी माही

माही ने आगे कहा, मैं अभी से अपने बच्चों को घर पर छोड़ने के लिए गिल्टी फील कर रही हूं. जब मुझे पहले शो ऑफर होते थे तो मैं मना कर देती थी. मैं टीनेजर की मां का रोल नहीं करना चाहती थी. मैं टीवी पर लौटना चाहती थी लेकिन कोई ऑफर नहीं मिल रहे थे. मैं इन्स्टाग्राम से काफी अच्छा कमा रही थी लेकिन मुझे एक्टिंग में वापस लौटना था.

Advertisement