Home > मनोरंजन > टीवी > मां-बेटे…12 साल छोटी अश्नूर संग अभिषेक की नजदीकियों का कुनिका ने उड़ाया मजाक, एज गैप पर कही ऐसी बात

मां-बेटे…12 साल छोटी अश्नूर संग अभिषेक की नजदीकियों का कुनिका ने उड़ाया मजाक, एज गैप पर कही ऐसी बात

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में कुनिका फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और तान्या मित्तल से अश्नूर कौर और अभिषेक बजाज के बीच एज डिफ़रेंस को लेकर बात करती हैं.

By: Kavita Rajput | Published: November 5, 2025 10:39:15 AM IST



बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में कंटेस्टेंट के बीच पंगा होना आम बात है. पिछले दिनों वीकेंड का वार टास्क में अभिषेक ने कुनिका (Kunickaa Sadanand) को पिशाचिनी कह दिया था जिससे वो भड़क गई थीं और तब से इनकी बॉन्डिंग शो में खराब हो गई. अब दोनों एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में कुनिका ने अभिषेक की अश्नूर से बढ़ती नजदीकियों पर बात की है. उन्होंने दोनों के बीच उम्र के फासले को लेकर सवाल किए हैं. बता दें कि अभिषेक और अश्नूर में 12 साल का एज गैप है.

मां-बेटे…12 साल छोटी अश्नूर संग अभिषेक की नजदीकियों का कुनिका ने उड़ाया मजाक, एज गैप पर कही ऐसी बात

लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि कुनिका किचन में काम करते हुए फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और तान्या मित्तल से अश्नूर कौर और अभिषेक बजाज के बीच एज डिफ़रेंस को लेकर बात करती हैं. वह दोनों के एज गैप का मजाक उड़ाती हुई कहती हैं, पता है, अश्नूर और अभिषेक में, मेरे और मेरे बेटे के बीच जितना एज गैप है. मैं जब साढ़े सत्रह साल की थी तब मेरा बेटा हुआ था. जब तान्या ने पूछा कि आपकी किस एज में शादी हुई थी तो कुनिका ने कहा कि उनकी शादी 16 साल की उम्र में हुई थी. फरहाना ने सुनते ही कहा कि उनकी मां की भी कम उम्र में शादी हो गई थी और ऐसा वो उन्हें बताती रहती हैं. 

मां-बेटे…12 साल छोटी अश्नूर संग अभिषेक की नजदीकियों का कुनिका ने उड़ाया मजाक, एज गैप पर कही ऐसी बात

फरहाना-शहबाज़ का हुआ झगड़ा
एपिसोड के दौरान फरहाना और शहबाज़ के बीच बवाल देखने को मिला और दोनों ने एक-दूसरे की बेइज्जती करने की कोई कसर नहीं छोड़ी. फरहाना ने शहबाज़ की बहन शहनाज गिल और उनकी गर्लफ्रेंड पर भी पर्सनल कमेंट्स किए. वहीं शहबाज़ ने भी फरहाना को लेकर कई कमेंट्स कर डाले. एपिसोड में एलिमिनेशन टास्क भी देखने को मिला जहां बारी-बारी से दो कंटेस्टेंट कंफेशन रूम में गए और फिर उन्हें उनके मुताबिक किसी को नॉमिनेट करने का ऑप्शन दिया गया. 

Advertisement