Home > मनोरंजन > टीवी > Palash Muchhal से शादी टूटने की अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन के साथ KBC में Smriti Mandhana?

Palash Muchhal से शादी टूटने की अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन के साथ KBC में Smriti Mandhana?

Smriti Mandhana In KBC 17: क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टली, पिता की तबीयत के चलते KBC के महिला क्रिकेटर्स स्पेशल एपिसोड में वो दिखेंगी की नहीं. आइए जानते हैं-

By: sanskritij jaipuria | Published: November 26, 2025 2:45:00 PM IST



Smriti Mandhana In KBC 17: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी इन दिनों चर्चा में है. उनकी शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन अचानक ये टाल दी गई. ऐसा बताया जा रहा है कि स्मृति के पिता, श्रीनिवास मंधाना, की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. अब वे ठीक होकर घर लौट आए हैं. वहीं, सिंगर पलक मुच्छल भी अपने भाई पलाश से मिलने अस्पताल पहुंचीं, और कहा जा रहा है कि उन्हें भी स्वास्थ्य कारणों से एडमिट करना पड़ा था.

महिला क्रिकेटर्स के साथ KBC का स्पेशल एपिसोड

इस बीच, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का एक स्पेशल एपिसोड शूट किया गया. इस एपिसोड में कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल, ऋचा घोष, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और हेड कोच अमोल मजूमदार शामिल हैं. इस बार स्मृति मंधाना का नाम इस लिस्ट में नहीं है.

KBC में स्मृति मंधाना क्यों नहीं होंगी?

KBC में अक्सर एक्टर अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते हैं और कई बार कुछ स्पेशल एपिसोड भी शूट किए जाते हैं. हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल और अन्य कलाकारों ने शो में धमाल मचाया. महिला क्रिकेटर्स के साथ भी अमिताभ बच्चन हल्की-फुल्की बातचीत और हंसी-मजाक करते दिखाई देंगे.

लेकिन इस बार जो क्रिकेटर्स शो में शामिल हुई हैं, उनमें स्मृति मंधाना का नाम नहीं है. इसका कारण अब भी साफ नहीं है, हालांकि उनके पिता अब ठीक हैं और अस्पताल से घर लौट चुके हैं. वहीं, जो क्रिकेटर्स उनकी शादी में शामिल हुई थीं, जैसे शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा, वे KBC के स्पेशल एपिसोड में दिखाई देंगी.

पहले भी हो चुकी हैं KBC में शामिल

स्मृति मंधाना पहले भी KBC में दिख चुकी हैं. साल 2023 में क्रिसमस के एक स्पेशल एपिसोड में उन्हें ईशान किशन के साथ देखा गया था. उस समय उनके माता-पिता भी उनके साथ मौजूद थे. इस बार हाल ही में शूट हुए एपिसोड में उनका नाम नहीं है, लेकिन उनकी पिछली झलक अभी भी वीडियो और तस्वीरों के रूप में वायरल हो रही है.

 

Advertisement