Home > मनोरंजन > टीवी > नहीं चला टीवी की फेमस जोड़ी का रिश्ता! जय भानुशाली और माही विज की टूट रही शादी?

नहीं चला टीवी की फेमस जोड़ी का रिश्ता! जय भानुशाली और माही विज की टूट रही शादी?

Jay Bhanushali Divorce: टीवी इंडस्ट्री की फेमस जोड़ी जय भानुशाली और माही विज के तलाक लेने की खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी.

By: Prachi Tandon | Published: October 27, 2025 10:51:08 AM IST



Jay Bhanushali and Mahhi Vij Divorce: टीवी इंडस्ट्री के फेमस और पसंदीदा कपल्स में से एक जय भानुशाली और माही विज अपनी पर्सनल के साथ प्रोफेशनल लाइफ के लिए भी लाइमलाइट में बने रहते हैं. जय भानुशाली टीवी शोज के साथ-साथ ओटीटी पर जलवा काट रहे हैं. वहीं, माही विज स्क्रीन से दूर फैमिली पर ध्यान दे रही हैं. लेकिन, इन्हीं सब के बीच टीवी फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय भानुशाली और माही विज का तलाक हो गया और कपल ने 14 साल की शादी खत्म कर दी है. 

क्या जय भानुशाली और माही विज का हुआ तलाक?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जय भानुशाली और माही विज ने कुछ महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी. वहीं, जुलाई-अगस्त 2025 में उन्होंने तलाक के कागजों पर साइन किया था और इसे फाइनल किया था. रिपोर्ट के अनुसार, तलाक में बच्चों की कस्टडी का फैसला भी हो चुका है. बता दें, इस रिपोर्ट से पहले जुलाई के महीने में जय और माही के तलाक की अफवाहें भी सामने आई थी. तब माही विज ने एक इंटरव्यू में क्लियर कर दिया था वह इस पर सफाई देना जरूरी नहीं समझती हैं. 

3 बच्चों के माता-पिता हैं जय और माही विज

नहीं चला टीवी की फेमस जोड़ी का रिश्ता! जय भानुशाली और माही विज की टूट रही शादी?

जय भानुशाली और माही विज की साल 2011 में शादी हुई थी. शादी के कई सालों के बाद 2017 में टीवी के फेमस कपल ने दो बच्चों को गोद लिया था, जिनका नाम राजवीर और खुशी है. बच्चों को गोद लेने के बाद साल 2019 में जय और माही के घर एक बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम तारा है. 

ये भी पढ़ें: सबके सामने Rocky Jaiswal ने Hina Khan को बाला ‘साइको’, एक्ट्रेस ने गुस्से में उठाया ये कदम; शादी का होगा The End!

सोशल मीडिया पर अपने व्लॉग्स से बटोरी तारीफें

बता दें, जय भानुशाली और माही विज यूट्यूब पर अपने फैमिली वीडियो पोस्ट करते थे. क्यूट फैमिली मोमेंट्स से खूब तारीफें भी बटोरते थें. लेकिन, उन्होंने कुछ समय पहले साथ में वीडियो से लेकर फोटोज पोस्ट करना बंद कर दिया, जिसके बाद से ही फैंस को सब कुछ सही नहीं होने का अंदाजा लग गया था. जय भानुशाली और माही विज का आखिरी कोलैब फैमिली पोस्ट जून 2024 में देखा गया था. वहीं, कपल आखिरी बार अगस्त 2025 में अपनी बेटी तारा के जन्मदिन पर साथ दिखाई दिया था. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बिग बॉस मेकर्स ने फिर चली चाल! क्या नेहल के साथ नहीं हुआ बसीर का ‘खेल’ खत्म?

Advertisement