Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19 में फिसली Tanya Mittal की जुबान, SRK को लेकर किया ऐसा कमेंट कि मेकर्स भी घबरा गए

Bigg Boss 19 में फिसली Tanya Mittal की जुबान, SRK को लेकर किया ऐसा कमेंट कि मेकर्स भी घबरा गए

पिछले दिनों फरहाना भट्ट ने गौरव खन्ना के करियर और पर्सनालिटी को लेकर काफी कमेंट्स किए थे. अब तान्या मित्तल ने हद पार कर दी है.

By: Kavita Rajput | Published: November 8, 2025 8:19:17 AM IST



बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट एपिसोड्स में इन दिनों कैप्टेंसी टास्क की वजह से जमकर बवाल देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) ने गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के करियर और पर्सनालिटी को लेकर काफी कमेंट्स किए थे और उनका तान्या मित्तल के साथ मिलकर जमकर मजाक उड़ाया था. अब तान्या और फरहाना एक बार फिर पीठपीछे गौरव की बुराई करती नजर आ रही हैं.

Bigg Boss 19 में फिसली Tanya Mittal की जुबान, SRK को लेकर किया ऐसा कमेंट कि मेकर्स भी घबरा गए

लेटेस्ट एपिसोड में तान्या और फरहाना गार्डन एरिया में बैठी रहती हैं तभी वहां से गौरव गुजरते हैं. जैसे ही तान्या गौरव को देखती हैं तो फरहाना से कहती हैं-सस्ते शाहरुख़ खान…इसके बाद वो शाहरुख खान कहकर एक और शब्द बोलती हैं जिसे मेकर्स ने म्यूट कर दिया है. फरहाना ये कमेंट सुनकर उसे बार-बार दोहराती हैं और खूब हंसती हैं. 

कैप्टेंसी टास्क के दौरान से ही फरहाना गौरव के पीछे पड़ी हुई हैं. वह टास्क में गौरव के हारने के बाद से ही उनके प्रोफेशन और एक्टिंग करियर पर भद्दे कमेंट्स कर रही हैं. उन्होंने गौरव से कहा था, सिर्फ औरतों से लड़ोगे, कुछ नहीं करोगे. टीवी के सुपरस्टार के साथ क्या हो गया यार?कौन जानता है इनको…न मैं जानती हूं, ना तान्या और न नीलम…कौन हो आप?

 Bigg Boss 19 में फिसली Tanya Mittal की जुबान, SRK को लेकर किया ऐसा कमेंट कि मेकर्स भी घबरा गए

गौरव का फूटा गुस्सा

फरहाना की बातें गौरव को कांटे की तरह चुभ जाती हैं. वह इतने गुस्से में कभी दिखाई नहीं दिए जितने फरहाना की बातों से गुस्से में आ जाते हैं. वह फरहाना को जवाब देते हुए कहते हैं, मैं अब तुम्हें टीवी का पावर दिखाऊंगा. तुम्हें फिनाले में मिलूंगा. मेरे लिए खादी होकर फिनाले में ताली बजाएगी. मैं हूं सुपरस्टार टीवी का.

फरहाना इसपर जवाब देती हैं, टीवी के सुपरस्टार कई और लोग हैं, कैसा टीवी सुपरस्टार है तू?हमने कभी टीवी पे देखा भी नहीं, कोई नहीं जानता कौन हो आप, सिर्फ लड़ते रहते हो औरतों से..आज भी कैप्टन नहीं बन पाए. फरहाना इतना ही नहीं गौरव को बी ग्रेड आदमी तक कह देती हैं. इतना ही नहीं वह गौरव के करियर को लेकर कई और स्टेटमेंट्स देती हैं जिससे घर का माहौल और खराब हो जाता है.

Advertisement