Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19 Promo : अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को कह दी ऐसी बात, टूट गया आंसुओं का पहाड़, मृदुल ने भी बहती गंगा में धोए हाथ

Bigg Boss 19 Promo : अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को कह दी ऐसी बात, टूट गया आंसुओं का पहाड़, मृदुल ने भी बहती गंगा में धोए हाथ

Bigg Boss 19 Promo Video : बिग बॉस शो काफी शानदार चल रहा है. हाल ही में एक प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें गौरव खन्ना ने तान्या और नीलम की दोस्ती पर सवाल उठाए, वहीं अमाल मलिक ने तान्या को कही ऐसी बात-

By: sanskritij jaipuria | Published: November 5, 2025 10:34:11 AM IST



Bigg Boss 19 Promo Video : बिग बॉस में आए दिन कुछ न कुछ हटकर हो रहा है, लोगों के बीच हो रही लड़ाई शो को और मजेदार बना रही है. जो कंटेस्टेंट पहले शो में नजर नहीं आ रहे थे. अब वो भी स्टैंड लेने लगे हैं और शो में जमकर खेल रहे हैं. आज के एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें गौरव खन्ना ने तान्या और नीलम की दोस्ती पर कुछ बाते कही हैं, उन्होंने दोनों की दोस्ती के पीछे की सच्चाई उठा दी है. वहीं तान्या मिल्लत के दोस्त अमाल मलिक को भी अब तान्या का फिक्र करना झूठा लगने लगा है. वहीं दूसरी ओर राशन टास्क में भी कुनिका ने अश्नूर और अभिषेक पर अपनी बात रखी.

अमाल मलिक ने तान्या को कही ऐसी बात

आज के राशन टास्क में अमाल मलिक ने तान्या को झूठा कह दिया, उनकी दोस्ती पर तंज कसा. अमाल ने तान्या को कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि आप अच्छे इंसान हो, इतनी जो आपने तरह-तरह की बातें कही हैं, मुझे नहीं लगता कि वो सब सच है. अमाल ने कहा कि मुझे तो ये भी नहीं लगता कि मेरे साथ दोस्ती सही है, मतलब यार इतना फेकना… कोई स्टैंड तो लो..’

मृदुल ने दिया जवाब

प्रोमों में देखा जा सकता है कि गौरव खन्ना ने नीलम और तान्या की दोस्ती पर तंज कसा और वहीं मृदुल ने बहती गंगा में हाथ धोते हुए फराहना से भिड़ना समझा और उन्हें तगड़ा जवाब दिया. वहीं कुनिका ने अभिषेक और अश्नूर को टार्गेट किया और अपने टास्क को पूरा किया. शो में मृदुल के वनलाइनर्स ने कमाल कर दिया. आज का एपिसोड काफी खास होने वाला है. शो में गौरव अपने गेम से लोगों का दिल जीत रहे हैं तो वहीं तान्या एक दम अकेली हो गई हैं, क्योंकि उनका ग्रुप अब उनका साथ नहीं दे रहा है.

Advertisement