Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19: कैप्टन बनते ही प्रणित मोरे की हुई शो से छुट्टी, सलमान खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Bigg Boss 19: कैप्टन बनते ही प्रणित मोरे की हुई शो से छुट्टी, सलमान खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा

सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में खुलासा किया कि प्रणित मोरे को मेडिकल इश्यूज के चलते शो छोड़ना पड़ रहा है.

By: Kavita Rajput | Published: November 3, 2025 7:17:33 AM IST



कंट्रोवर्शियल रियलटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से इस बार एक और कंटेस्टेंट का पत्ता कट गया. होस्ट सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में खुलासा किया कि प्रणित मोरे को मेडिकल इश्यूज के चलते शो छोड़ना पड़ रहा है. सलमान ने बताया कि प्रणित को मेडिकल अटेंशन की जरूरत है. उनकी देखरेख बिग बॉस के घर के अंदर संभव नहीं है जिसकी वजह से उन्हें शो बीच में छोड़ना पड़ेगा. सलमान ने ये भी खुलासा किया कि प्रणित कम वोट्स के चलते एलिमिनेट नहीं हुए हैं. सलमान ने कहा, मुझे प्रणित की मेडिकल रिपोर्ट्स मिली हैं, उनकी देखरेख बिग बॉस के घर में संभव नहीं है इसलिए उन्हें शो छोड़ना पड़ेगा. प्रणित हाल ही में घर के कैप्टन बने थे और अचानक से सलमान के उनके तबियत को लेकर हुए खुलासे ने सबकी नींद उड़ा दी. 

Bigg Boss 19: कैप्टन बनते ही प्रणित मोरे की हुई शो से छुट्टी, सलमान खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा

शो में दोबारा होगी प्रणित की वापसी?

अभिषेक,अश्नूर और मृदुल की वजह से नौ लोग एविक्ट हो चुके हैं मगर प्रणित शो छोड़ रहे हैं, इसलिए आज कोई और शो से बाहर नहीं होगा. सलमान के इस खुलासे के बाद घर में सन्नाटा छा गया.अश्नूर और अभिषेक ने सलमान से पूछा कि क्या प्रणित शो में वापसी करेंगे तो सलमान ने इसका साफ जवाब नहीं दिया. वहीँ, मालती चहर, गौरव खन्ना और बाकियों को प्रणित का अचानक से शो छोड़कर जाना ठीक नहीं लगा. 

फैंस को हुई प्रणित की चिंता
इधर सोशल मीडिया पर फैंस भी प्रणित मोरे को लेकर चिंतित नजर आए. कइयों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की तो कुछ ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें इस सीजन का सबसे जेनुइन और एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट बताया. एलिमिनेशन एपिसोड खत्म होते ही सोशल मीडिया पर GetwellsoonPranit, ComebackStrongerPranit जैसे हैशटैग्स भी ट्रेंड करने लगे.

Advertisement