Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19: बीच हफ्ते हुआ बड़ा खेला, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर से किया ‘Kickout’; नाम जान लगेगा झटका

Bigg Boss 19: बीच हफ्ते हुआ बड़ा खेला, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर से किया ‘Kickout’; नाम जान लगेगा झटका

Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 में बीच हफ्ते पूरा गेम पलट दिया गया है. अभिषेक बजाज और नीलम गिरी के बाद एक और कंटेस्टेंट की छुट्टी कर दी गई है.

By: Prachi Tandon | Published: November 11, 2025 1:59:53 PM IST



Bigg Boss 19 Mridul Tiwari: सलमान खान होस्टेड मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सीजन 19 में पहले बसीर अली और नेहा चुडासमा के एविक्शन ने चौंकाया. इसके बाद नीलम गिरी के साथ अभिषेक बजाज का शो से बाहर जाना फैंस को पच नहीं पाया. वहीं, अब बिग बॉस 19 में मिड एविक्शन में ऐसे कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है जिसका नाम सुनकर फैंस को चक्कर आ सकते हैं. जी हां, बिग बॉस का फाइनल अब करीब आ गया है और ऐसे में धड़ाधड़ कंटेस्टेंट का बाहर जाना भी तय है. लेकिन, फाइनल से पहले मिड वीक में लाइव वोटिंग हुई है और कम वोट्स की वजह से स्ट्रांग कंटेस्टेंट का बिग बॉस से पत्ता साफ हो गया है.

मिड वीक किस कंटेस्टेंट का बिग बॉस से हुआ पत्ता साफ?

बिग बॉस सीजन 19 में मिड वीक लाइव ऑडियंस घर में एंट्री लेने वाली है. जहां लाइव ऑडियंस वोटिंग करेगी और मृदुल तिवारी का एविक्शन हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस शो के अपडेट्स देने वाले सोशल मीडिया पेज बीबी तक पर मृदुल तिवारी के एविक्शन को कंफर्म किया गया है. 

बीबी तक के मुताबिक, मृदुल का बिग बॉस 19 से बीच हफ्ते में पत्ता साफ कर दिया गया है और यह ट्विस्ट लाइव ऑडियंस की वजह से आया है. 

क्यों हुआ मिड वीक एविक्शन? 

बिग बॉस 19 के बीते वीकेंड का वार पर अभिषेक बजाज और नीलम गिरी के डबल एविक्शन के बाद सलमान खान ने साफ कर दिया था कि अब धड़ाधड़ लोग बाहर जाएंगे. इसके बाद अब मिड एविक्शन किया गया है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 में बुधवार या गुरुवार के एपिसोड में खास लाइव वोटिंग सेग्मेंट देखने को मिलेगा. इसमें लाइव ऑडियंस घर में आएगी और हफ्ते का कैप्टेन चुनेगी. कहा जा रहा है कि कैप्टेंसी के इस टास्क में तीन टीम बनेगी. पहली टीम गौरव की होगी, दूसरी कुनिका और तीसरी शहबाज की बनेगी.

ये भी पढ़ें: क्या सच में #Abhinoor के बीच पक रही प्यार की खिचड़ी? घर से बाहर आते ही Abhishek Bajaj ने कर दिया खुलासा! 

टास्क में शहबाज की टीम हार जाएगी और इस टीम के लोगों पर एलिमिनेशन की तलवार लटक जाएगी. बिग बॉस यहां ट्विस्ट डालेंगे और बताएंगे कि लाइव ऑडियंस वोटिंग करेगी और बताएगी कि कौन-सा कंटेस्टेंट घर जाएगा. इस वोटिंग में मृदुल तिवारी का नाम सामने आएगा और वह बीच हफ्ते में ही बाहर हो जाएंगे. हालांकि, मेकर्स ने मिड वीक एविक्शन और मृदुल तिवारी के बाहर होने की खबरों पर किसी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. 

ये भी पढ़ें: एक्स वाइफ के आरोपों पर भड़के Abhishek Bajaj, Bigg Boss 19 से बाहर निकलकर लगाई क्लास

Advertisement