Home > मनोरंजन > टीवी > दो मिनट में सब चैट्स दिखा दूंगी…मालती ने Bigg Boss 19 में अमाल मलिक को किया एक्सपोज़, दी ऐसी धमकी

दो मिनट में सब चैट्स दिखा दूंगी…मालती ने Bigg Boss 19 में अमाल मलिक को किया एक्सपोज़, दी ऐसी धमकी

मालती ने ये भी कहा कि वो जानती हैं कि अमाल ने बिग बॉस के घर में ये नैरेटिव सेट किया है कि बाहर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड है और वो उसके बारे में कुछ रिविल नहीं करना चाहते हैं.

By: Kavita Rajput | Published: November 4, 2025 9:04:24 AM IST



बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19)  के लेटेस्ट एपिसोड में वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चहर (Malti Chahar) अमाल मलिक (Amaal Malik) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करती नजर आईं. मालती की बातों से शहबाज बदेशा और नीलम गिरी तक के होश उड़ गए. चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा क्या कहा मालती ने?

पूरा बखेड़ा तब शुरू हुआ जब नीलम ने अमाल को बताया कि मालती उनकी सबके सामने बुराई करती हैं. इसके बाद मालती से अमाल ने पूछा कि उन्होंने उनके बारे में मृदुल और नीलम से क्या कहा है? इसके बाद अमाल मालती से बोले कि वो उन्हें बेवक़ूफ़ साबित करने की कोशिश कर रही हैं.  

दो मिनट में सब चैट्स दिखा दूंगी…मालती ने Bigg Boss 19 में अमाल मलिक को किया एक्सपोज़, दी ऐसी धमकी

अमाल पर फूटा मालती का गुस्सा
मालती इस बात से भड़क जाती हैं और कहती हैं कि सलमान उनके बारे में सही कहते हैं कि वो कान के बेहद कच्चे हैं. जब अमाल अपनी भड़ास निकालकर वहां से चले जाते हैं तो शहबाज़, नीलम और तान्या मालती को बताते हैं कि अमाल अक्सर उनसे कहते हैं कि वो आपसे पार्टी में पांच मिनट के लिए मिल चुके हैं. इसपर मालती कहती हैं, ऐसा कुछ नहीं है, मैं एक इंसान को एक बार मिली हूं, एक डेढ़ घंटे के लिए मिली हूं और मैंने बातें की हैं 5-6 बार फोन पर, हम एक-दूसरे को टेक्स्ट मैसेजेस भी भेजते थे. काफी बातें हुई हैं, हम मिले भी हैं, और आधे घंटे के लिए. 4 गाने सुनाए हैं उसने मुझे मिलके, कैमरा पर कैसे झूठ बोल सकता है, अब क्या बातें हुई है वो मैं नहीं बताना चाहती हूं. 

मालती ने दी अमाल को धमकी-मेरे पास सारी चैट्स हैं…
मालती ने ये भी कहा कि वो जानती हैं कि अमाल ने बिग बॉस के घर में ये नैरेटिव सेट किया है कि बाहर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड है और वो उसके बारे में कुछ भी रिविल नहीं करना चाहते हैं. मालती ये सब कहने के बाद अमाल के पास गुस्से में जाती हैं और कहती हैं, क्या तुम चाहते हो कि मैं सब बता दूं, मेरे दोस्त, मेरे पिता सब जानते हैं कि हम कितनी बार मिले हैं तो झूठ बोलना बंद करो. और हम पार्टी में कभी नहीं मिले और ये नैरेटिव हमने मिलकर तय किया था. तुम ऑन कैमरा झूठ कैसे बोल सकते हो. मैं दो मिनट में सब प्रूव कर सकती हूं. मेरे फ़ोन में सारी चैट्स मौजूद हैं.  

Advertisement