बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट एपिसोड में जहां एक तरफ गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के कैप्टन बनने पर बवाल देखने को मिला. वहीं, कुनिका सदानंद के मालती चहर पर कंट्रोवर्शियल बयान ने घर के बाहर भी हंगामा मचा दिया है. कुनिका ने मालती की सेक्सुअलिटी पर ही सवाल उठा दिया जिससे सबके कान खड़े हुए हैं. दरअसल, स्पॉन्सर टास्क के बाद तान्या कुनिका से मालती का बिहेवियर डिस्कस कर रही थीं. तान्या ने कहा कि वो मालती के बिहेवियर से अपसेट हैं क्योंकि टास्क के दौरान उसने उन्हें प्लेट से मारने की कोशिश की. इसी दौरान कुनिका ने मालती की सेक्सुअलिटी पर ही सवाल उठा दिया और तान्या से कहा, एक चीज़ बोलना है, तो ऐसा है कि ये जो मालती मैडम हैं न, मैं पूरी श्योर हूं कि ये लेस्बियन है. उसकी बॉडी लैंग्वेज से ऐसा लगता है. मैंने नोटिस किया है ये चीज़. तान्या कुनिका की ये बात सुनकर चौंक गईं और उन्होंने इसपर कोई कमेंट नहीं किया.

सोशल मीडिया यूजर्स भड़के
मालती की सेक्सुअलिटी पर कुनिका के ये कमेंट्स सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आए. एक यूजर ने लिखा, कुनिका का मालती के लिए नेशनल टीवी पर सीधे तौर पर ऐसा कहना बेहद गलत है. उम्र पर कमेंट हो तो विक्टिम मोड और दूसरों की सेक्सुअलिटी पर एक्सपर्ट बन जाती है कुनिका?ये एम्पावरमेंट नहीं बल्कि इनसिक्योरिटी है और हाइपोक्रिसी भी.

अमाल ने बिग बॉस को कह दिया चीटर
इसी एपिसोड में अमाल और शहबाज़ ने बिग बॉस को चीटर, अनफेयर और बायस्ड कह दिया था जिसके बाद बिग बॉस मेकर्स भड़क गए थे. बिग बॉस ने सभी घरवालों को असेंबली रूम में इकट्ठा होने के लिए कहा था और कहा था कि उनपर जो भी आरोप लग रहे हैं, उनसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. दरअसल सारा बखेड़ा गौरव को घर का कप्तान बनाने पर हुआ था. शहबाज़ का आरोप था कि वो गौरव के साथ कैप्टेंसी टास्क में कप्तानी के दावेदार थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें वोटिंग में हिस्सा लेने नहीं दिया गया था.