Home > मनोरंजन > टीवी > बिग बॉस 19 में भिड़े अमाल और अभिषेक, कुनिका-सदानंद की एंट्री से बढ़ा विवाद, बहन एकता बजाज ने मारी लताड़

बिग बॉस 19 में भिड़े अमाल और अभिषेक, कुनिका-सदानंद की एंट्री से बढ़ा विवाद, बहन एकता बजाज ने मारी लताड़

Bigg Boss 19 Latest Update : बिग बॉस 19 में अमाल और अभिषेक की लड़ाई घर से बाहर तक पहुंची. अभिषेक की बहन ने अमाल-कुनिका पर फटकार लगाई. वहीं, अश्नूर और अभिषेक की केमिस्ट्री भी चर्चा में है.

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: September 20, 2025 12:01:05 PM IST



Bigg Boss 19 Latest Update : बिग बॉस सीजन 19 को शुरू हुए अभी एक महीना ही हुआ है, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है. तान्या मित्तल, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद और अभिषेक बजाज जैसे चर्चित कंटेस्टेंट्स ने शो को जमकर सुर्खियों में ला दिया है. पहले ही महीने में घर में जहां तकरार और बहस हो रही है, वहीं कुछ रिश्ते भी बनते दिख रहे हैं.

शो में तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच बढ़ती केमिस्ट्री को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. दोनों के बीच के प्यार भरे पल अक्सर कैमरे में कैद हो जाते हैं, जिससे सोशल मीडिया पर भी उनकी जोड़ी ट्रेंड करने लगी है. हालांकि, शो में रोमांस के साथ-साथ तू-तू, मैं-मैं भी भरपूर देखने को मिल रही है.

अभिषेक-अमाल की भयंकर भिड़ंत

लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली. बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच का टकराव घर के बाहर भी पहुंच गया. इस झगड़े में कुनिका सदानंद भी कूद पड़ीं और मामला और ज्यादा गरम हो गया.

तीनों के बीच हुई इस गरमा-गरमी ने बिग बॉस के फैंस के बीच हलचल मचा दी है. लोग सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर अपनी राय दे रहे हैं.

अभिषेक की बहन एकता बजाज का सोशल मीडिया पर फटकार

इस झगड़े के बाद अभिषेक बजाज की बहन एकता बजाज ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अमाल और कुनिका पर जमकर गुस्सा निकाला. उन्होंने लिखा- “अमाल मलिक हमेशा अभिषेक को नीचा दिखाते हैं और उस पर गाली-गलौज करते हैं. कुनिका को भी अपने शब्दों का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए.”

एकता ने बिग बॉस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे कंटेस्टेंट्स पर एक्शन लिया जाना चाहिए जो दूसरों की छवि खराब करते हैं.

बिग बॉस 19 में भिड़े अमाल और अभिषेक, कुनिका-सदानंद की एंट्री से बढ़ा विवाद, बहन एकता बजाज ने मारी लताड़

अभिषेक और अश्नूर की केमिस्ट्री  

इन विवादों के बीच घर में अभिषेक बजाज और अश्नूर कौर की बॉन्डिंग भी फैंस का ध्यान खींच रही है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं और दर्शक उनकी क्यूट केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं.

आगे क्या होगा?

बिग बॉस 19 के घर में अब हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. लड़ाई, प्यार, राजनीति और पब्लिक रिएक्शन सब मिलाकर शो ने एक महीने में ही जबरदस्त पकड़ बना ली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड्स में ये ड्रामा और कितना आगे जाता है.

Advertisement