Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19: क्या इस बार घर में होगा डबल इविक्शन? इस कंटेस्टेंट पर मंडरा रहा खतरा!

Bigg Boss 19: क्या इस बार घर में होगा डबल इविक्शन? इस कंटेस्टेंट पर मंडरा रहा खतरा!

Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 के घर में जमकर बवाल हो रहा है. ऐसी खबरे आ रही है कि इस बार घर से 1 नहीं दो लोग बाहर होंगे. आइए देखते हैं किस पर है ज्यादा खतरा.

By: sanskritij jaipuria | Published: November 7, 2025 4:01:03 PM IST



Bigg Boss 19 : टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों एलिमिनेशन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. सलमान खान का ये शो हर हफ्ते नए ट्विस्ट और ड्रामे से लोगों को बांधे रखता है. आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में दो कंटेस्टेंट के घर से बाहर होने की चर्चा जोरों पर है.

इस हफ्ते गौरव खन्ना, नीलम गिरी, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए हैं. वोटिंग लाइन अब भी खुली है, लेकिन फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को बचाने के लिए जमकर कैंपेन शुरू कर दिया है. ट्विटर (X) पर BiggBoss19 और WeekendKaVaar जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.

नीलम गिरी पर खतरा

फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी इस हफ्ते शो से बाहर हो सकती हैं. शुरुआती वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार, गौरव खन्ना सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि उनके बाद अभिषेक बजाज को लोगों का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. वहीं नीलम, फरहाना और अशनूर को बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले कम वोट मिल रहे हैं, जिससे इन तीनों पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है.

 फरहाना और अशनूर भी खतरे में!

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का मानना है कि इस बार मुकाबला नीलम, फरहाना और अशनूर के बीच है. पोल के नतीजों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन तीनों में से कोई दो कंटेस्टेंट शो से बाहर हो सकते हैं. एक यूजर ने लिखा, नीलम का गेम काफी कमजोर है, अब उनके जाने का वक्त आ गया है. वहीं दूसरे फैन ने कहा, फरहाना और नीलम दोनों को अपना बैग पैक कर लेना चाहिए.

 क्या होगा इस हफ्ते डबल एविक्शन?

सोशल मीडिया पर डबल एविक्शन की चर्चा भी तेज है. कई फैंस का कहना है कि इस बार बिग बॉस एक साथ दो सदस्यों को बाहर कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो घर का माहौल पूरी तरह बदल सकता है.

 नतीजा क्या होगा?

फिलहाल वोटिंग लाइन अब भी खुली है और फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बचाने के लिए लगातार वोट कर रहे हैं. असली नतीजा तो सलमान खान के वीकेंड का वार एपिसोड में ही सामने आएगा, लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा नीलम गिरी के बाहर जाने की हो रही है.

‘बिग बॉस 19’ का ये हफ्ता रोमांच और तनाव से भरा हुआ है. कौन घर से बाहर जाएगा और कौन बचेगा, ये देखने के लिए दर्शकों को अब वीकेंड का इंतजार है.

Advertisement