बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में ड्रामा अब इमोशनल टर्न ले चुका है. कप्तान बनने के बाद मृदुल बाकी प्रतिभागियों की हरकतों से इतने त्रस्त हो गए कि रो पड़े. शो के लेटेस्ट प्रोमो में मृदुल की बेबसी देखने को मिली और उन्हें परेशान होकर जमकर आंसू बहाते हुए देखा गया.
मृदुल बोले,2-3 दिन में इतना कमजोर कर दिया…
मृदुल को प्रोमो में बोलते हुए देखा गया, अरे इतना कमजोर कर दिया है 2-3 दिनों में इन्होंने, मैं सुबह उठता हूं न, पूरा गार्डन साफ करके आता हूं, पूरा बेडरूम साफ करता हूं, कूड़ा बदलता हूं, कोई कहता है आटा लगा दे, लगा देता हूं, बर्तन कर दे, बर्तन धोकर रख देता हूं. सबसे रिक्वेस्ट कर रहा हूं, हेल्प मांग रहा हूं, मैं अपने टीम मेट्स की वजह से भावुक हो रहा हूं. मुझे कैप्टेंसी मिली तो उसका नाम ये रख दिया कि कमजोर इंसान को दे दिया. मैं मैडम के आगे भी हाथ जोड़ रहा हूं.
ये सब बोलते हुए मृदुल रो देते हैं, कुछ उनकी भावनाओं को समझकर उनके साथ खड़े हो जाते हैं तो कुछ उन्हें आँख दिखाकर उन्हें नज़रअंदाज़ कर देते हैं जिनमें फरहाना और कुनिका सबसे आगे होती हैं. अभिषेक मृदुल को रोते हुए चुप करवाते हैं और उन्हें सँभालने की कोशिश करते हैं. वह फरहाना पर भड़कते हुए कहते हैं, तेरी कप्तानी में एक बार भी उसने चू करी है. दरअसल,फरहाना मृदुल की कप्तानी में किसी भी घर के काम में कोई हाथ नहीं बंटा रही हैं.
फरहाना पर भड़के प्रणित
प्रणित भी फरहाना से कहते हैं कि वह मृदुल की कप्तानी खराब न करें और अपनी घर की ड्यूटीज पूरी करें लेकिन फरहाना टस से मस नहीं होती हैं जिसके बाद प्रणित कहते हैं-तुम्हें किसी के इमोशंस फील नहीं होते हैं? बता दें कि मृदुल के कप्तान बनते ही तान्या मित्तल, फरहाना और कुनिका ने घर के काम करने से इनकार दिया था और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई थी.