Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19 से बाहर होने के बाद फूटा बसीर का गुस्सा, सलमान और मेकर्स पर लगाए कई आरोप

Bigg Boss 19 से बाहर होने के बाद फूटा बसीर का गुस्सा, सलमान और मेकर्स पर लगाए कई आरोप

बसीर ने कहा है कि शो से उनका एलिमिनेशन सही नहीं था और बिग बॉस की पूरी टीम ने शो के दौरान उनके साथ पक्षपात किया है.

By: Kavita Rajput | Published: October 28, 2025 8:17:24 AM IST



बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से एलिमिनेट होने के बाद बसीर अली (Baseer Ali) ने शो के मेकर्स और सलमान खान पर कई आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि शो से उनका एलिमिनेशन सही नहीं था और बिग बॉस की पूरी टीम ने शो के दौरान उनके साथ पक्षपात किया है. बसीर ने कहा, मुझे शो के दौरान टीम की तरफ से कोई गाइडेंस या सपोर्ट नहीं मिला. ऐसे शो का हिस्सा बनना बहुत अनफेयर है जहां मेकर्स आपके खिलाफ कही गई हर निगेटिव बात को तवज्जो नहीं देते और उसपर कोई एक्शन नहीं लेते. 

Bigg Boss 19 से बाहर होने के बाद फूटा बसीर का गुस्सा, सलमान और मेकर्स पर लगाए कई आरोप

मैं बाहर हो गया, यकीन नहीं हुआ: बसीर
बसीर ने आगे कहा, मैंने जिस भी रियलटी शोज में हिस्सा लिया है उससे एक्सेप्टेंस की आर्ट को सीखा है. बिग बॉस ने भी मुझे काफी कुछ सिखाया है. जब मैं एलिमिनेट हुआ तो एक सेकंड तक तो मुझे भरोसा ही नहीं हुआ. जिस दिन मेरा एविक्शन होना था, मैं सुबह उठा तो बिग बॉस का घर मुझे 63 दिनों से कुछ अलग लग रहा था. मुझे भगवान ने साइन दे दिया था इसलिए जब मैं एविक्ट हुआ तो मैं चेहरे पर केवल स्माइल लेकर बाहर आया.

 Bigg Boss 19 से बाहर होने के बाद फूटा बसीर का गुस्सा, सलमान और मेकर्स पर लगाए कई आरोप
सलमान पर भी लगाए आरोप
बसीर ने कहा कि शो के मेकर्स का रवैय्या उनके प्रति पक्षपाती पूर्ण था क्योंकि जब मालती ने उनकी सेक्सुअलिटी पर कमेंट किया तो किसी ने कुछ नहीं कहा. बसीर बोले, बिग बॉस ने क्या किया? सबकुछ ऑन कैमरा था और क्लिप बिग बॉस की टीम की तरफ से ही आई थी लेकिन सलमान सर और मेकर्स ने इसके बारे में क्या किया?उन्होंने इसपर कोई प्रतिक्रिया ही नहीं दी?क्या ये सही है?  जब मैंने शो में कंटेस्टेंट की क्वालिटी पर सवाल उठाए तो उसे बड़ा इशू बना दिया गया. फराह खान मुझपर बरस पड़ीं,तब मैं सबको बुरा लड़का दिख रहा था. लेकिन गौरव ने जब अमाल के सामने मुझपर कमेंट किया कि ये लोग तो ऐसे ही हैं, अच्छे परिवार से नहीं आते? तो किसी ने कुछ नहीं कहा, इससे साफ है कि बिग बॉस वाले इन बातों को सामने नहीं लाना चाहते थे क्योंकि ये मेरे फेवर में काम कर जातीं.

Advertisement