Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19: आवेज़ दरबार का फूटा गुस्सा, बोले-मालती से रिश्ते पर झूठ बोल रहे अमाल मलिक

Bigg Boss 19: आवेज़ दरबार का फूटा गुस्सा, बोले-मालती से रिश्ते पर झूठ बोल रहे अमाल मलिक

आवेज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमाल की पोल खोलते हुए लिखा, अमाल ने सिर्फ बातें ही ट्विस्ट नहीं की..उसने मेरे बारे में भी झूठ बोला है.

By: Kavita Rajput | Published: November 4, 2025 11:28:18 AM IST



बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से बाहर हुए कंटेस्टेंट आवेज़ दरबार ने अमाल मलिक (Amaal Malik) पर हमला बोला है. आवेज़ ने कहा कि अमाल मालती चहर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर झूठ बोल रहे हैं. आवेज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमाल की पोल खोलते हुए लिखा, अमाल ने सिर्फ बातें ही ट्विस्ट नहीं की..उसने मेरे बारे में भी झूठ बोला है. 

मालती के केस में भी वो गलत कहानी सुनकर क्लीन बनने की एक्टिंग कर रहा है. वो क्लेम कर रहा है कि मालती सिर्फ पांच मिनट मिली थी जबकि रियलटी ये है कि ये दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते हैं…फिर भी शो में..हम एक-दूसरे को नहीं जानते का ड्रामा…बिलकुल क्लियर है, अमाल झूठ बोल रहा है और डबल गेम खेल रहा है. और ईमानदारी से कहूँ तो शहबाज़ और नीलम का रिएक्शन भी एकदम एक्सपोज हो गया. अमाल के सामने इनकी हिम्मत ही नहीं पड़ती कुछ बोलने की…बस चुपचाप देखते रहते हैं. पूरे एपिसोड में सबका डबल स्टेंडर्ड दिख गया है.

Bigg Boss 19: आवेज़ दरबार का फूटा गुस्सा, बोले-मालती से रिश्ते पर झूठ बोल रहे अमाल मलिक 

बता दें कि अमाल ने शो में खुलासा किया था कि बिग बॉस 19 में आने से पहले उनका एक रिलेशनशिप था लेकिन वह लड़की कौन थी, इसके बारे में वह कुछ रिविल नहीं करेंगे. बाद में अमाल ने ही बताया कि घर के बाहर वह मालती चहर से पांच मिनट के लिए मिले थे.

इसपर मालती भड़क गईं और उन्होंने कहा कि पांच मिनट के लिए नहीं वह अमाल से घर के बाहर टच में थीं. मिली भी थीं और फ़ोन या चैट पर उनसे बात भी हुई थी.अमाल ने उन्हें मिलकर गाने भी सुनाए थे और अब वह पांच मिनट की मीटिंग का झूठ बोल रहे हैं. मालती ने ये भी कहा था कि उनके पास अमाल की चैट मौजूद हैं और वो दो मिनट में उन्हें एक्सपोज़ कर सकती हैं. दोनों की बहस से लोग कयास लगा रहे हैं कि मालती और अमाल रिलेशनशिप में रह चुके हैं. 

Advertisement