बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में अमाल मलिक (Amaal Malik) ने हाल ही में अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि उनका परिवार एक समय भारी कर्जे में डूब गया था जिससे उबरना उनके और परिवार के लिए बेहद मुश्किल हो गया था. अमाल ने अपने स्ट्रगलिंग डेज याद करते हुए कहा, मुझे याद है जब मैं किसी तरह एकता कपूर की पार्टी में एक्सेस पा सका. इंडस्ट्री में कॉन्टेक्ट्स बनाना आसान नहीं है तो मैंने अपने इस दोस्त से रिक्वेस्ट की जो कि असिस्टेंट डायरेक्टर था. मैंने कहा कि किसी तरह मुझे पार्टी में अंदर जाने का मौका दिलवा दे. जब मैं पार्टी में एंटर हुआ तो सब अपने में मस्त थे.एक सीनियर राइटर ने मुझे देखा और मेरी शर्ट पकड़कर पूछा कि मैं पार्टी में कैसे आया?मैंने कहा, मैं एक दोस्त के साथ आया हूं.उन्होंने मुझे खींचा और कहा कि एक साल के बाद, वो अपनी लाइफ का सबसे बड़ा गाना लिख रहे होंगे और तब उन्होंने मुझे उनसे मिलने को कहा,मुझे आज भी वो दिन याद है.

पिता का नाम नहीं किया इस्तेमाल
अमाल ने आगे कहा, मैंने कभी भी काम पाने के लिए अपने पिता का नाम इस्तेमाल नहीं किया. मैं अपना कीबोर्ड लेकर घूमता रहता था और काम पाने की कोशिश में लगा रहता था. एक दिन मैं किसी से मिला और मैंने उन्हें लिफ्ट में अपने चार गाने सुनाए, उसके बाद उन्होंने मुझसे मेरा इंट्रोडक्शन मांगा.
मैंने उन्हें कहा कि मैं म्यूजिशियन हूं और गाने बनाना चाहता हूं. उन्होंने मुझे कहा कि वो रोमांटिक गाने नहीं चाहते तो मैंने उन्हें सूरज डूबा है…गाना सुनाया. मैं उन्हीं राइटर से दोबारा मिला जो मुझे पार्टी में मिले थे. इस तरह से मुझे रणबीर कपूर की फिल्म में पहला गाना मिला और मैंने पापा को बताया.

4 करोड़ के कर्ज में डूबे थे घरवाले
अमाल ने आगे कहा, उस समय, हमारे ऊपर करीब 3.5-4 करोड़ का लोन था और हमारे अंकल या किसी और ने हमारी मदद नहीं की. मेरे दादाजी काफी सीरियस थे और अस्पताल में एडमिट थे क्योंकि उन्हें डर था कि हम लोन कैसे चुका पाएंगे. अरमान ने बताया कि तब उन्होंने वॉइस ओवर करके 15-20 हजार रुपए कमाए और गुजारा किया. अमाल ने कहा, वो काफी मुश्किल समय था और हमारा घर और कार तक बेचने की नौबत आ गई थी.