Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने नेशनल टीवी पर पिता को कह दिया ‘नाकाम’, भड़के फैंस, बोले-शर्म करो

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने नेशनल टीवी पर पिता को कह दिया ‘नाकाम’, भड़के फैंस, बोले-शर्म करो

हाल ही में एक एपिसोड में अमाल की गौरव खन्ना से नेपोटिज्म टॉपिक पर जमकर डिबेट हो गई. इसमें अमाल ने हद पार करते हुए अपने पिता डब्बू मलिक को फेलियर तक कह दिया जिससे बाहर भी हल्ला मच गया.

By: Kavita Rajput | Published: November 15, 2025 6:24:34 AM IST



अमाल मलिक(Amaal Mallik) बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के सबसे विवादित कंटेस्टेंट बनते जा रहे हैं. सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल जब से शो में आए हैं तबसे लड़ाई-झगड़ों और दूसरे प्रतिभागियों पर कमेंट्स करने के कारण चर्चा में हैं. हाल ही में एक एपिसोड में अमाल की गौरव खन्ना से नेपोटिज्म टॉपिक पर जमकर डिबेट हो गई.

इस डिबेट में अमाल ने हद पार करते हुए अपने पिता डब्बू मलिक को फेलियर तक कह दिया जिससे बिग बॉस के घर ही नहीं बल्कि बाहर भी हल्ला मच गया. सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस कमेंट की वजह से उनसे नाराज हो गए.

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने नेशनल टीवी पर पिता को कह दिया ‘नाकाम’, भड़के फैंस, बोले-शर्म करो

नेपोटिज्म की बहस में कूदे अमाल और गौरव

दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में अमाल और गौरव नेपोटिज्म और इनसाइडर-आउटसाइडर जैसे टॉपिक्स पर भिड़ गए. गौरव ने कहा कि हार्ड वर्क तो युनिवर्सल है लेकिन वो लोग जिनके इंडस्ट्री में लिंक्स होते हैं, उन्हें फर्स्ट ब्रेक बाहर से इंडस्ट्री में जगह बनाने आए लोगों के मुकाबले आसानी से मिल जाता है. गौरव बोले, जहां तुम्हारा स्ट्रगल शुरू होता है, वहां हमारा एस्पिरेशन है. अमाल बोले, उसी तरीके से जैसे एक कॉमन मैन खड़ा है महबूब स्टूडियो के बाहर, मेरा भाई और माँ खड़े रहे, कोई डिफ़रेंस नहीं था.

इसके बाद गौरव ने अमाल की फैमिली लिगेसी पर बात करते हुए कहा कि उनके लिए सलमान खान से मिलना बहुत आसान है लेकिन उनके जैसे लोगों को सलमान खान से मिलने में बीस साल का वक्त लग जाता है. अमाल ने गौरव की ये बात भी ठुकरा दी और कहा कि आर्टिस्ट की कहीं न कहीं एक ही तरह की स्ट्रगल होती है. अमाल ने आगे कहा, मेरे पापा को कभी अनु मलिक का सपोर्ट मिला ही नहीं, हम रिवर्स नेपोटिज्म के प्रोडक्ट हैं सर.डब्बू मलिक फेलियर थे और मुझे इसे स्वीकारने में कोई दिक्कत नहीं है. मेरे पापा नाकाम थे.

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने नेशनल टीवी पर पिता को कह दिया ‘नाकाम’, भड़के फैंस, बोले-शर्म करो

सोशल मीडिया यूजर्स ने जताया गुस्सा

अपने पिता को नेशनल टीवी पर नाकाम कहने पर अमाल सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए. एक यूजर ने कहा, अमाल ने अपना पॉइंट प्रूव करने के लिए अपने पिता को ही नेशनल टीवी पर फेलियर कह दिया. एक और यूजर ने लिखा, अमाल तुम बेहद घटिया हो जो अपनी सक्सेस को प्रूव करने के लिए अपने पिता को ही नाकाम बता रहे हो. ये कमेंट तुम्हारी घटिया पर्सनालिटी को एक्सपोज करता है.वहीं एक यूजर ने कहा, अमाल तुम्हें शर्म आनी चाहिए.

Advertisement