Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को कहा गद्दार, किए अश्लील इशारे, घर में मचा कोहराम

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को कहा गद्दार, किए अश्लील इशारे, घर में मचा कोहराम

बिग बॉस 19 में अमाल मलिक और तान्या मित्तल बीच झगड़ा बढ़ गया जब अमाल ने तान्या को खुद को सच्चा बताने पर उनका मजाक उड़ाया.

By: Kavita Rajput | Published: November 12, 2025 10:55:22 AM IST



बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी की दावेदारी को लेकर प्रतिभागियों के बीच जमकर खींचतान देखने को मिली. ये खींचतान बहस और लड़ाई में तब्दील होती नजर आई. अमाल मलिक (Amaal Malik) और तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के बीच झगड़ा बढ़ गया जब अमाल ने तान्या को खुद को सच्चा बताने पर उनका मजाक उड़ाया.

अमाल ने तान्या को कहा-गद्दार

अमाल ने ये घरवालों से ये भी कहा कि क्या अगर तान्या कैप्टेंसी को लेकर दावेदारी करती हैं तो क्या वह उन्हें सपोर्ट करेंगे? अमाल के इस सवाल पर ज्यादातर घरवालों ने तान्या के खिलाफ ही वोट दिया और कहा कि वो उन्हें कैप्टन नहीं बनाना चाहते. तान्या इस बात पर भड़क गईं और अमाल को सबसे बड़ा झूठा कह दिया. जवाब में अमाल ने भी तान्या के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया.

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को कहा गद्दार, किए अश्लील इशारे, घर में मचा कोहराम

जब तान्या ने अमाल पर कैमरे के सामने झूठ बोलने का आरोप लगाया तो अमाल ने पलटवार करते हुए कहा कि तान्या को लगा था कि वो उन्हें भैया कह देंगी तो उन्हें बुरा लग जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

अमाल ने किए अश्लील इशारे

अमाल बोले, इसको (तान्या) को लगा था कि ये भैया बोलेगी तो मेरा दिल टूट जाएगा, पर मुझे फर्क नहीं पड़ा. अमाल ने ये बोलते हुए एक वल्गर इशारा किया जिसे कुनिका ने तुरंत देख लिया और बोलीं, छीछी अमाल, तुम ऐसे इशारे कैसे कर सकते हो?

इसके बाद तान्या और फरहाना ने उन्हें वही वल्गर इशारा दोहराने को कहा जिसे अमाल ने दोहराया भी और कहा कि अगर वो गलत हैं तो उन्हें इसके लिए सबक सिखा दिया जाएगा.

Advertisement