Home > मनोरंजन > टीवी > एक्स वाइफ के आरोपों पर भड़के Abhishek Bajaj, Bigg Boss 19 से बाहर निकलकर लगाई क्लास

एक्स वाइफ के आरोपों पर भड़के Abhishek Bajaj, Bigg Boss 19 से बाहर निकलकर लगाई क्लास

अभिषेक जब बिग बॉस के घर में थे तो उनपर पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल ने कई आरोप लगाए जिससे एक्टर की छवि काफी धूमिल हुई.

By: Kavita Rajput | Published: November 11, 2025 10:09:43 AM IST



बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से हाल ही में अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) की छुट्टी हुई है. अभिषेक जब घर में थे तो उनपर पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल ने कई आरोप लगाए जिससे घर के बाहर काफी हल्ला मचा और अभिषेक की छवि भी काफी धूमिल हुई. आकांक्षा ने न केवल अभिषेक पर चीटिंग के आरोप लगाए बल्कि ये तक कहा कि वो एक नहीं कई लड़कियों के साथ रंगरलियां मना चुके हैं. अब जब अभिषेक शो से एलिमिनेट हो चुके हैं तो उन्होंने आकांक्षा के सभी दावों और आरोपों का जवाब दिया है. 

अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा, आपको बिग बॉस के घर में जाने के बाद पता नहीं होता है कि बाहर क्या हो रहा है. मुझे लगा कि मुझसे जुड़ा एक शख्स है जिसकी लाइफ भी मेरे साथ डिस्कस होगी, अगर वो लाइफ में आगे बढ़ गई और सेटल हो गई तो मैं कभी नहीं चाहता कि उसे मेरी वजह से कोई परेशानी झेलनी पड़े. मुझे बस उसे इन सबमें बेवजह घसीटे जाने की चिंता थी. ये सब बहुत पहले की बातें थीं तो अब इसे डिस्कस करके क्या फायदा लेकिन मुझे पता चला कि उन्होंने मेरे खिलाफ कई सारी गलत बातें कही हैं तो मुझे बहुत बुरा लगा. 

एक्स वाइफ के आरोपों पर भड़के Abhishek Bajaj, Bigg Boss 19 से बाहर निकलकर लगाई क्लास

वो मेरा पहला प्यार थी…

अभिषेक ने आगे कहा, वो मेरा पहला प्यार थी, मैं बच्चा था जब हमारी शादी हुई, चीज़ें उस तरह से नहीं चल पाईं और हम आपसी सहमति से अलग हो गए. अब उस समय इस बारे में बात करना जब मैंने अपनी मेहनत से एक मुकाम बनाया है और दिन रात मेहनत करके इस प्लेटफॉर्म पर आया हूं. एक्टर के तौर पर हमें हर दिन रिजेक्शन झेलने पड़ते हैं. इंडस्ट्री में कोई सपोर्ट नहीं करता है लेकिन इस बीच कोई आपको नीचा दिखाए तो गलत है. मीडिया को ऐसी सामाजिक कीड़ों और फेम डिगर को एंटरटेन नहीं करना चाहिए.

आरोप गलत हैं: अभिषेक

अभिषेक ने फिर आकांक्षा के चीटिंग के आरोपों पर कहा, चीटिंग के आरोप निराधार और गलत है. आपने देखा होगा कि बिग बॉस के घर में मैं सबसे लॉयल था. लड़कों को बुरा बनाने का फैशन चल रहा है. डोनल बिष्ट को इसमें खींचना भी गलत है. बता दें कि आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अभिषेक ने टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट की वजह से उन्हें चीट किया था. बता दें कि आकांक्षा और अभिषेक की 2017 में शादी हुई थी और 2023 में इनका तलाक हो गया था.

Advertisement