Anupama Today Episode Spoiler: अनुपमा सीरियल की कहानी इन दिनों माही और गौतम की शादी के इर्द-गिर्द घूम रही है. जहां एक तरफ अनुपमा और शाह परिवार माही की गौतम संग शादी को लेकर नाखुश है. वहीं, दूसरी तरफ माही और गौतम के सपोर्ट में वसुंधरा कोठारी खड़ी है. जिसकी वजह से माही और गौतम को अपने काले कारनामों में सपोर्ट मिल रहा है. हल्दी और मेहंदी के बाद अब माही और गौतम की शादी की बात मंडप तक पहुंच गई है. अब अनुपमा के नए एपिसोड में शादी के मंडप में ड्रामा देखने को मिलने वाला है. अनुपमा शादी को रोकने के लिए एक नई चाल चलती नजर आएगी, जिससे गौतम का पर्दाफाश हो जाएगा.
वसुंधरा थमाएगी राजा के हाथ में तलाक के कागज
अनपुमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक तरफ घर में माही और गौतम की शादी की तैयारियां चल रही होती हैं. वहीं, दूसरी तरफ वसुंधरा अपनी साजिश को अंजाम देती है और अनुपमा के सामने राजा और परी के हाथ में तलाक के कागज थमा देती है. वसुंधरा की यह हरकत देख अनुपमा का पारा हाई हो जाता है. लेकिन, पहली बार राजा अपनी दादी यानी वसुंधरा कोठारी के खिलाफ खड़ा हो जाता है और परी को तलाक देने के मना कर देता है.
माही और गौतम की शादी के मंडप में ड्रामा बढ़ता जाता है. जहां वसुंधरा कहती है कि अनुपमा के परिवार में तलाक होना तो आम बात है, जिसपर अनुपमा जवाब देती है. जिसकी वजह से शादी का माहौल पूरी तरह से बदल जाता है.
अनुपमा चलेगी माही की शादी रोकने के लिए चाल!
वसुंधरा से निपटने के बाद अनुपमा एक बार फिर माही और गौतम की शादी रोकने की कोशिश करती नजर आएगी. वह शादी से पहले माही को एक बार फिर गौतम की असलियत बताएगी. लेकिन, माही की अक्ल पर पत्थर पड़े हैं वह अपनी जिद्द पर अड़ जाएगी और मंडप में पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें: सलमान खान का चढ़ा पारा, फरहाना को सुनाया ‘फरमान’; इस हफ्ते बिग बॉस में डबल एविक्शन!
अनुपमा की कोशिश नाकाम रह जाएगी. लेकिन, तभी अंश को गौतम की बिजनेस में हेराफेरी के सबूत मिल जाएंगे, जिसे वह अनुपमा के सामने बता देगा. ऐसे में अनुपमा और अंश पूरे परिवार को गौतम की सच्चाई बता देंगे. मगर कोई फायदा नहीं होगा और वसुंधरा एक बार फिर गौतम का सपोर्ट करती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें: भैया से सैयां पर…सलमान खान ने तान्या मित्तल को किया एक्सपोज़, गेम प्लान के बजाए बारह